चंडीगढ़ | हरियाणा में CET परीक्षा के चलते राज्य सरकार ने सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. राज्य सरकार की घोषणा के बाद डीईओ और डीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि शनिवार को सभी संबंधित स्कूलों में छुट्टी हो.
2 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
आपको बता दें कि पहले CET परीक्षा के चलते सिर्फ उन्हीं स्कूलों में छुट्टी की जा रही थी जिनमें CET की परीक्षा होनी है. हालांकि, 4 नवंबर को स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी कर राज्य के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. यानी शनिवार और रविवार को राज्य के सभी स्कूल 2 दिन के लिए बंद रहेंगे.
CET परीक्षा 5-6 नवंबर को होगी
हरियाणा में सीईटी की परीक्षा 5 और 6 नवंबर को होनी है. परीक्षा के लिए राज्य के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आपको बता दें कि इन परीक्षा केंद्रों पर दो दिन में करीब साढ़े 11 लाख उम्मीदवार सीईटी की परीक्षा देंगे. ऐसे में छुट्टी का फैसला भी यह सुनिश्चित करने के मद्देनजर लिया गया ताकि सीईटी परीक्षा में कोई दिक्कत न हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.