नई दिल्ली, Heat wave Delhi | इन दिनों गर्मी ने लोगो का हाल- बेहाल कर दिया है. इस प्रचंड गर्मी में चाहे इंसान हो या जानवर हर कोई गर्मी से बचने के उपाय तलाश रहा है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में भी गर्मी और हीटवेव ने लोगो के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. दिल्ली में इन दिनों बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की खपत अधिक देखने को मिल रही है. इसके अलावा लोगो के घरों में एसी चलने की वजह से बाहर का वातावरण अधिक गर्म हो रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार की जीरो बिजली बिल स्कीम भी फेल हो गयी है. इसी बीच बीएसईएस की ओर से एक सूचना जारी की गई.
बता दें बीएसईएस से मिली जानकारी के अनुसार 12 मई को राजधानी में बिजली की डिमांड 6780 मेगावॉट तक पहुंच गई. महज 24 घंटे में 2.8 प्रतिशत डिमांड बढ़ गई. बीएसईएस की ओर से इसकी मुख्य वजह AC का चलना बताया है. क्यूंकि एसी के चलने से बिजली पर अधिक लोड पड़ता है. ऐसे में गर्मी की वजह से लोगो इन दिनों एसी, कूलर और पंखो का अधिक प्रयोग कर रहे है. जिसके चलते यह बिजली की मांग बढ़ी है. क्यूंकि घर की 50 प्रतिशत बिजली गर्मियों में इन्ही पंखे, कूलर और एसी में खर्च होती है. वही दूसरी ओर हो रही कोयले की कमी और एक ओर बढ़ रही बिजली की मांग ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.
दिल्लीवासियों को 7 महीने चलाना पड़ता है AC
CSI की 2019 की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राजधानी दिल्ली में इस कदर गर्मी पड़ती है कि लोगो को सात महीने AC चलाना पड़ता है. यदि इसी हिसाब से AC चलते रहे तो एक दशक में बिजली की डिमांड दोगुनी हो सकती है. इसके साथ ही रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि दिल्ली में सबसे अधिक बिजली रात में 12 से 1 बजे के बीच और दोपहर 3 से 4 बजे के बीच खर्च होती है.
वही एसी के चलने से लोगो का बिजली का बिल भी लंबा – चौड़ा आ रहा है. करीब 1. 5 का एसी चलने पर 5 हजार का बिल आ रहा है. ये हालात जब है जब देश में सबसे सस्ती बिजली दिल्ली वालों को मिल रही है. एनर्जी कनजर्वेशन एक्सपर्ट सुनील विश्वास कहते है 3 स्टार स्पिल्ट AC एक दिन में 6 घंटे चलता है तो महीनेभर में 260 किलोवॉट बिजली की खपत होती है. ऐसे में लोगो को उन्होंने राय दी है ताकि उनका बिजली का बिल कम आने के साथ गर्मी भी शांत हो सके. आइये जान लेते है किन टिप्स को फॉलो करके हम अपने बिजली और गर्मी दोनों को कम कर सकते है:-
- हमेशा AC का तापमान 26 या 27 डिग्री पर सेट करके रखे. ऐसा करने से आपका कमरा भी ठंडा होगा और बिजली बिल भी कम आयेगा.
- एसी का टेम्प्रेचर 16 या 18 पर करने से इसका असर बाहरी वातावरण और एसी के कम्प्रेसर दोनों पर पड़ता है.
- ऐसा नहीं है एसी का टेम्प्रेचर कम होने पर ही कमरा जल्दी ठंडा होता है.
- AC के टेंपरेचर में हर एक डिग्री बढ़ने 3 से 4 फीसदी बिजली की बचत हो सकती है.