नई दिल्ली | केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नई स्कीम निकालने जा रही है. जिससे रिटायरमेंट और पेंशनधारकों को बेहद फायदा मिलने वाला है. ऐसे में यदि आप भी सरकारी कर्मचारी है तो आपको बहुत जल्द अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. दरअसल, सरकार बहुत जल्द रिटायरमेंट (Retirement) की उम्र और पेंशन की रकम बढ़ा सकती है. सरकार के इस फैसले से अनेकों सरकारी कर्मचारियों को राहत मिलेगी.
बता दें इसको लेकर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की ओर से एक सुझाव जारी किया गया है. जिसमे बताया गया है कि सरकारी लोगो के काम करने की उम्र सीमा को बढ़ाया जाये, साथ ही देश में रिटायरमेंट की उम्र को भी बढ़ाया जाये. इसके साथ ही देश में यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम (Universal Pension Income Programme) भी शुरू किया जाना चाहिए. इसको लेकर समिति ने अपना प्रस्ताव भी भेजा था.
सीनियर सिटीजन की सुरक्षा पर रखा प्रस्ताव
जानकारी के लिए बता दें आर्थिक सलाहकार समिति की ओर से देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा करने के लिए भी प्रस्ताव रखा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस प्रस्ताव के अंतर्गत आर्थिक सलाहकार समिति सीनियर सिटीजन कर्मचारियों को हर महीने 2000 रुपये का पेंशन के रूप में देने की बात रखी गई है. हालांकि अभी इस पर भी फैसला आना बाकि है.
स्किल डेवलपमेंट पर भी जोर
इन सबके साथ आर्थिक सलाहकार समिति ने स्किल डेवलपमेंट पर भी जोर देने की बात कही है. रिपोर्ट के अनुसार यदि काम करने वाले लोगो की संख्या को बढ़ाना है तो रिटायरमेंट की उम्र को अवश्य बढ़ाना होगा. इसके साथ ही 50 साल की उम्र से ऊपर के लोग के लिए स्किल डेवलपमेंट की बात भी कही गई है. साथ ही उनका कहना है कि इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों को नीतियां बनानी चाहिए. ताकि कौशल विकास किया जा सके. इसमें असंगठित क्षेत्र, दूरदराज के इलाकों में रहने वाले, रिफ्यूजी, प्रवासियों को शामिल उन्हें ट्रेनिंग दी जाये. ताकि उनके अंदर कौशल विकास विकसित हो सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.