Kawad Yatra 2022: इस बार कांवड़ियों को मिलेगी ये सुविधा, हरिद्वार से दिल्ली तक बन रहा ग्रीन कॉरिडोर

नई दिल्ली, Kawad Yatra 2022 | हर साल देश के अलग-अलग हिस्सों से कांवड़िये सावन महीने में कांवड़ लेकर पैदक यात्रा करते है. ऐसे में इन डाक कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार सरकार इनको विशेष सुविधा देने जा रही है. इस बार डाक कांवड़ियों के लिए हरिद्वार से दिल्ली तक ग्रीन कॉरिडोर बनने जा रहा है. इसके तहत हाईवे के एक साइड से डाक कांवड़ यात्री और दूसरी साइड से ट्रैफिक जारी रहेगा. ऐसे में कांवड़ियों और हाईवे पर चलने वाले लोगो को परेशानी नहीं होगी. इसी समस्या के चलते सरकार की ओर से ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है.

Kanwar Yatra

दरअसल, इससे पहले डाक कांवड़ के दौरान हाईवे पर ट्रैफिक को बंद कर दिया जाता था, परंतु अब ग्रीन कॉरिडोर के बन जाने से ऐसा नहीं करना पड़ेगा. कांवड़िये और यात्री दोनों सुचारु रूप से चलते रहेंगे. डाक कांवड़ के दौरान हाईवे पर पूरी तरह कांवड़ियों का कब्जा हो जाता था. ऐसे में सामान्य यातायात व्यवस्था पूरी तरह गड़बड़ा जाती थी. लेकिन अब इस योजना के तहत कांवड़ियों के लिए पहले से ही एक ओर का रास्ता खाली करा लिया जायेगा. ताकि एक ओर केवल कांवड़िये और दूसरी ओर ट्रैफिक नजर आएगा. यह व्यवस्था हरिद्वार से दिल्ली तक की जा रही है.

इस दिन से होगी लागू

सूत्रों के अनुसार डाक कांवड़ियों के लिए यह व्यवस्था 20 जुलाई से लागू की जा सकती है. जिसकी वजह है इसी दिन से बड़े वाहन लेकर आने वाले कांवड़ियों की रवानगी शुरू हो जाती है. जिसके चलते इसे 20 जुलाई बुधवार से लागू किया जा सकता है.

उत्तराखंड ओर यूपी पुलिस दोनों का सहयोग

बता दें इस व्यवस्था को उत्तराखंड ओर यूपी पुलिस दोनों ने मिलकर लागू किया है. उत्तराखंड डीआईजी ने बताया हमारी ओर से यह व्यवस्था कांवड़ियों और यातायात की सुविधा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है. डाक कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे पर कांवड़ियों का पूरी तरह से कब्जा हो जाता है. जिसके चलते ट्रैफिक के आवागमन में काफी दिक्क्त होती है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ये योजना लाई गई है. डीआईजी ने बताया यह व्यवस्था पहली बार लागू की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.