1 जुलाई से बदलेंगे ये बड़े नियम, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

नई दिल्ली | जुलाई का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में 1 जुलाई से कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे है. जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे बड़े नियम बताने जा रहे है जिनके बदलाव से आपका बजट गड़बड़ा सकता है. कल से जुलाई महीना शुरू होने वाला है ऐसे में कल से जो बदलाव होने जा रहे है वो पैन – आधार लिंक, डीमेट अकाउंट Kyc, एलपीजी सिलेंडर दाम में बदलाव, से जुड़े है.

LPG

इन नियमों में होगा बदलाव

आधार-पैन लिंक

यदि आपने अभी तक अपने आधार को पैन से लिंक नहीं कराया है तो 30 जून तक इसको करा ले. अन्यथा आपको 1 जुलाई के बाद लिंक कराने पर 1 हजार रूपये जुर्माना देना होगा. इस विषय में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 29 मार्च (2022) को एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी थी.

डीमैट अकाउंट की केवाईसी और क्रिप्टोकरेंसी

जो लोग डीमैट अकाउंट का यूज करते है उन लोगो को 30 जून तक अपने डीमैट अकाउंट की केवाईसी कराना जरूरी होगा. यदि अपने अपने डीमैट अकाउंट की केवाईसी नहीं कराई तो एक जुलाई के बाद आप शेयर बाजार में ट्रेंडिंग नहीं कर पाएंगे. जानकारी के लिए बता दें Demat Account लोगों के द्वारा शेयरों को खरीदने या बेचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. डीमेट खाते में शेयरों को रखा जाता है. इसके अलावा जो लोग क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट करते है उनको 1 जुलाई से क्रिप्टो ट्रांजेक्शन पर 1 प्रतिशत टीडीएस देना होगा.

प्रॉपर्टी टैक्स में छूट

दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स 30 जून तक जमा करने पर विशेष छूट दी जा रही है. इसके अंतर्गत ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पर नागरिकों को दो प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है. जबकि अभी यह छूट 15 प्रतिशत है, परंतु 30 जून के बाद यह छूट आपको नहीं दी जाएगी.

LPG सिलेंडर रेट

जहां बीते कुछ महीनों से एलपीजी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में आप अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि 1 जुलाई से फिर एक बार एलपीजी के दाम बढ़ सकते है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पढ़ने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.