आज से बदल गए ये 4 नियम, बैंकिंग नियमों से लेकर से LPG कीमत; CNG-PNG की कीमत में बदलाव

नई दिल्ली | दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलावों का असर रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा. ऐसे में इनकी जानकारी बेहद जरूरी है. यहाँ इस पोस्ट में इन बदलावों के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी.

LPG

पिछले महीने की शुरुआत में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई थी. लेकिन घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार एक दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर सस्ता हो सकता है. सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव का ऐलान हो सकता है.

वहीं, दिसंबर महीने से एटीएम से पैसे निकालने का तरीका भी बदल सकता है. बताया गया है कि 1 दिसंबर से एटीएम में कार्ड डालते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगा. एटीएम स्क्रीन पर दिए गए कॉलम में इस ओटीपी को सत्यापित करने के बाद ही आप शहर से बाहर निकल सकेंगे.

वहीं, 1 दिसंबर से रेलवे के नियमों में बदलाव होने जा रहा है.रेलवे अपना टाइम टेबल बदल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी रेलवे दिसंबर महीने में रेलवे के टाइम टेबल में संशोधन करेगा.

पेंशनभोगी प्रमाण पत्र जमा नहीं कर सकेंगे.वहीं पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है. ऐसे में अगर उन्होंने इस महीने के अंत तक अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया. तो उन्हें एक दिसंबर से ऐसा करने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.