नई दिल्ली | तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के आज के नए दाम जारी कर दिए हैं. देश के मशहूर महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल कीमत स्थिर बनी हुई है. केंद्रीय सरकार ने 22 मई को इंधन पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है. जिसके बाद पेट्रोल 8 रुपए और डीजल 6 रुपए सस्ता हो गया था. तभी से इनके दामों में कोई वृद्धि नहीं हुई है.
आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97.28 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रूपये और कोलकाता में पेट्रोल 106.3 रुपए और डीजल 92.76 रुपए है.
आपके शहर में तेल की कीमत
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.63 94.24
स्रोत: Indian Oil
इस तरह पता करें पेट्रोल डीजल की नई कीमत
इसमें अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज तेल के घरेलू दाम भी चलते रहते है. यह नए दाम हर रोज सुबह 6:00 बजे लागू हो जाते हैं आप घर बैठे भी तेल के नए भाव का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा RSP पेट्रोल पंप का कोड यह कोड आपको इंडियन ऑयल के पेज से मिल जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.