आम आदमी को लगा झटका: Amul ने फिर बढ़ाए दूध का भाव, जाने 1 लीटर दूध की कीमत

नई दिल्ली | खुशियों और त्योहारों का सीजन चल रहा है परंतु आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. दूध कंपनी अमूल (Amul) ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी (MD) आरएस सोढ़ी ने कहा कि अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

Amul

2 रुपये प्रति लीटर महंगा

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने कहा कि फुल क्रीम दूध की नई दर 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि के बाद 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है. अमूल द्वारा बढ़ाए गए दूध के नए दाम आज से लागू हो गए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए थे.

वेरका ने पंजाब में बढ़ाई कीमतें

आपको बता दें कि पंजाब में अमूल मिल्क कंपनी के अलावा वेरका ने भी कीमतों में इजाफा किया है. वेरका ने पंजाब में दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वेरका के आधे लीटर हरे रंग के पैकेट की कीमत 1 रुपये और वेरका के पीले पैकेट की कीमत 29 रुपये होगी. इसके अलावा पीले रंग का पैकेट 23 की जगह 24 रुपये में मिलेगा. ये नई दरें अक्टूबर 16 से लागू होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.