नई दिल्ली | राशन कार्ड से लाभ प्राप्त करने वाले लोगों के लिए बड़ी खास खबर निकल कर आई है, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने राशन कार्ड के नियम में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल बात यह है कि विभाग ने सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वाले पात्र लोगों के लिए तय किए गए मानक में बदलाव कर रहा है. मानक का नया रूप अब लगभग तैयार हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस संबंध में राज्य सरकारों के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है आइए जानते हैं क्या होगा नया नियम.
बिना राशन कार्ड वाले भी ले रहे लाभ
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार. इस समय देश भर में 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट का लाभ उठा रहे हैं. इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से संपन्न है. इसी को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा मानकों में बदलाव करने जा रहा है. दरअसल अब नए मानक को पूर्ण तरह पारदर्शी बनाया जाएगा, ताकि किसी तरह की गड़बड़ ना हो सके.
जाने किस वजह से हो रहा है बदलाव
बदलाव के संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने जानकारी दी है कि राशन के मानकों में बदलाव को लेकर पिछले कई महीनों से राज्यों के साथ बैठक की जा रही है. राज्य द्वारा दिए गए सुझाव को शामिल करते हुए पात्रों के लिए नए मानक तैयार किए जा रहे हैं. जल्द ही यह मानक फाइनल कर दिए जाएंगे. नए मानक लागू होने के बाद केवल पात्र व्यक्ति ही इसका लाभ ले सकेगा अपात्र लोग लाभ नहीं पा सकेंगे. यह बदलाव जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
राशन कार्ड योजना
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के मुताबिक अब तक ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना दिसंबर 2022 तक 32 राज्य और यूटी में लागू हो चुकी है. करीब 69 करोड लाभार्थी यानी एनएफएसए (NFSA) के तहत आने वाले 86 फ़ीसदी आबादी इस योजना का लाभ ले रही है. हर महीने करीब 1.5 करोड़ लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर भी लाभ ले रहे हैं. ऐसे में सरकार अब पात्रों को हर संभव से लाभ देना चाहती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.