नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली की हवा में आज 7 नवंबर को सुधार देखा गया है. प्रदूषण में मिली राहत के चलते दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने GRAP 4 के प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि दिल्ली में अब ट्रक को और छोटे माल वाहक वाहनों की एंट्री पर रोक नहीं होगी.
WFH भीं वापिस
दिल्ली में Work-From-Home का फैसला भी वापिस ले लिया है. अब सरकारी और प्राइवेट ऑफिस पहले की तरह पूरे कर्मचारी काम करते रहेंगे. इसके अलावा, सीएनजी सेवा बस सेवा भी चलती नजर आएगी.
9 नवंबर से खुलेंगे स्कूल
पर्यावरण मंत्री ने ऐलान किया है कि प्राइमरी स्कूल 9 दिसंबर से खुल सकेंगे. हालांकि, अभी स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज पर प्रतिबंध जारी रहेगा. पिछले निर्देश में कक्षा आठवीं तक के स्कूल 8 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया था.
यह प्रतिबंध रहेंगे लागू
प्रदूषण में अभी कुछ हद तक की राहत मिली है. जिससे चलते अभी भी कुछ प्रतिबंध नहीं हटाए गए हैं. दिल्ली निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.