SBI ग्राहकों को मिला ये शानदार तोहफा, बैंक ने शुरू की उत्सव जमा स्कीम

नई दिल्ली | देश की दिग्गज सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने आजादी के 75 वर्ष (75th Independence day) पूरे होने की खुशी में अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है. एसबीआई की इस स्कीम से ग्राहकों विशेष फायदा मिलने वाला है. दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए ‘उत्सव जमा’ (Utsav Deposit) नाम की स्पेशल स्कीम लांच की है. इस स्कीम से एसबीआई के करोड़ों यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलेंगे. इस स्कीम में आपको ब्याज दरें सामान्य से अधिक मिलेंगी. हालांकि यह एक सीमित समय के लिए ही उपलब्ध रहने वाली है. इन सभी बातों की जानकारी बैंक की ओर से एक ट्वीट के जरिये दी गई है.

sbi bank

बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दें इस साल देश भर में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की खुशी में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया गया. इस दौरान कई कार्यक्रम और सरकार ने हर घर तिरंगा जैसे आयोजन कराये. इसी बीच एसबीआई ने भी अपने ग्राहकों के लिए 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘उत्सव जमा’ (Utsav Deposit) स्कीम निकली है. इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए बैंक ने एक ट्वीट कर लिखा -“‘अपने फाइनेंस (पैसे) को आपके लिए कड़ी मेहनत करने दें. पेश है आपके फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऊंची ब्याज दरों के साथ ‘उत्सव’ डिपॉजिट!’

क्या है ‘उत्सव जमा’ (Utsav Deposit) स्कीम

‘उत्सव जमा’ योजना के तहत एसबीआई की ओर से 1,000 दिनों के लिए जमा पर 6.10% प्रति वर्ष की ब्याज दी जा रही है. इस स्कीम में खासकर सीनियर सिटीजन नियमित दर से अधिक 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज दर प्राप्त कर सकेंगे. ये सभी दरें 15 अगस्त 2022 से लागू कर दी गई है. वही इस योजना की अवधि 75 दिनों की है. यानि ग्राहक 75 दिनों के भीतर ही इसका फायदा उठा सकेंगे.

मालूम हो अभी कुछ दिनों पहले ही एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये की धनराशि वाली एफडी (FD) की ब्याज दरों में वृद्धि की थी. इसके अलावा 15 अगस्त से बैंक की ओर से लोन पर मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ फंड बेस्‍ट लेडिंग रेट (MCLR) को भी बढ़ा दिया है. बैंक के इस कदम से उन ऋणदाताओं की ईएमआई बढ़ जाएगी, जिनका लोन एमसीएलआर से लिंक्‍ड है. एसबीआई इससे पहले इसी महीने रेपो रेट में 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी भी कर चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.