नई दिल्ली, SBI FD Interest Rate | देश की दिग्गज बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने एफडी (Fixed Deposit) पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक की ओर से ये ब्याज दरें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बढ़ाई गई है. एसबीआई के बाद अन्य बैंको ने भी अपनी एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें बढ़ाई है. इसके अलावा लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. जिसके बाद एसबीआई कि ओर से एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की गई.
15 जुलाई से प्रभावी हुई नई दरें
बता दें SBI की ओर से एफडी पर बढ़ाई गई ये नई ब्याज दरें 15 जुलाई, 2022 से लागू कर दी गई है. बैंक की ओर से 2 करोड़ रूपये से कम वाली एफडी पर मिलने वाली दरों में इजाफा किया गया है. इसके अलावा बैंक ने 1 से 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा राशियों पर अब 5.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगी. जबकि पहले 4.75 के हिसाब से ब्याज दर मिलती थी. इसके साथ ही बैंक 2 से 3 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.25 प्रतिशत और 3 से 10 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर मिलेगी.
SBI की नई ब्याज दरें
– 7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलती रहेगी
– 46 दिनों से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक की ओर से 4.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलना जारी रहेगी.
– 180 दिनों से 210 दिनों तक मैच्योर वाली एफडी की जमा राशि पर 4.25 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर मिलना जारी रहेगा.
– वही 211 दिनों से एक साल से कम समय में मैच्योर वाली एफडी पर बैंक 4.50 फीसदी की हिसाब से ब्याज दर देना जारी रखेगी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.