नई दिल्ली | सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को धमकियों भरा लेटर भेजा जा रहा था. इसी मामले में अब जाकर धमकी देने देने की वजह सामने आयी है. महाराष्ट्र गृह विभाग द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है. दरअसल, सलमान खान और उनके पिता को भेजे गये धमकी भरे पत्र में ‘मूसेवाला जैसा हाल’ करने की बात कही गई थी. इसके बाद से ही सलमान और उनके परिवार की कड़ी सुरक्षा कर दी गई और पुलिस आरोपियों की जाँच में जुट गई.
गृह विभाग ने किया खुलासा
गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान और उनके पिता को धमकी देने के पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ था. वही इस धमकी देने की वजह सिर्फ अपनी शक्ति दिखाना था. साथ ही वो बिश्नोई गिरोह का मकसद डर का माहौल पैदा करके बड़े-बड़े बिजनेसमैन और एक्टर्स से पैसे वसूल करने का था. महाराष्ट्र गृह विभाग की ओर से इसका खुलासा किया गया है.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर दिनेश चौहान ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संदिग्ध महाकाल और आरोपी संतोष जाधव से पुलिस ने पूछताछ की थी. इसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल नई एएनआई को बताया कि पुलिस ने संतोष जाधव की गिरफ्तारी कर ली है. जबकि अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
खुद गैंगस्टर ने किया खुलासा
मीडिया चैनल को मिली जानकारी के अनुसार सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र गैंगस्टर लॉरेंस ने ही लिखा था. खुद गैंगस्टर ने इस बात का खुलासा किया. इसके साथ ही पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया की इस धमकी भरे लेटर को लेकर राजस्थान के जालोर से तीन लोग मुंबई आए थे. ये तीनों ही लॉरेंस के गैंग के सदस्य थे. इन तीनों लोगो ने लेटर छोड़ने के बाद सौरभ महाकाल से भी मुलाकात की.
जानकारी के मुताबिक जब सलमान खान से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के साथ संबंधो के बारे में पूछा गया तब अभिनेता ने किसी पर शक और दुश्मनी न होने की बात कही. इसके साथ ही सलमान ने बताया मैंने साल 2018 से लॉरेंस बिश्नोई के बारे में सुना है, क्यूंकि उस समय उसने मुझे धमकी दी थी. लेकिन मैं गोल्डी बराड़ को नहीं जानता हूँ.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.