Rules Change: 1 अगस्त से बदलने जा रहे ये बड़े नियम, जानें क्या आपकी जेब पर भी पड़ेगा इसका असर ?

नई दिल्ली | अगस्त का महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकि है. ऐसे में अगस्त महीने के शुरू होने के साथ ही कुछ बड़े नियमों में भी बदलाव होने जा रहा है. जिसमे रसोई गैस, बैकिंग समेत अन्य नियम शामिल है. इसके अलावा 1 अगस्त 2022, से कई त्योहारों के चलते इस महीने बैंको में कई दिनों का अवकाश रहने वाला है. ऐसे में आइये जान लेते है 1 अगस्त से किन बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है और इसका आपकी जेब पर कितना असर पड़ने वाला है.

LPG

बता दें हर महीने की 1 तारीख को घरेलू रसोई गैस (LPG) की कीमतें तय होती है. इसके साथ ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा भी 1 अगस्त से चेक से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है. जिसके तहत चेक से पेमेंट करने के नियम बदल जाएंगे. इसके साथ ही बैंक में पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) भी जल्द शुरू होने वाला है. इसके साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी तय की जाएगी.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने बदला चेक पेमेंट नियम

इसको लेकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को सूचित करते हुए बताया है कि 1 अगस्त से 5 लाख या उससे अधिक की राशि वाले चेक पर पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) लागू (Bank of baroda check rules change) होगा. साथ ही चेक जारी करने वाले को चेक से जुडी जानकारी बैंक को SMS, मोबाइल बैंकिंग एप या एटीएम के जरिये देनी होगी. जिसके बाद आपका चेक क्लियर होगा. इसके अलावा अगर किसी के द्वारा चेक जारी किया जाता है तो उसका नंबर, पेमेंट राशि, और पेमेंट रिसीवर का नाम समेत अन्य जानकारियां देनी होगी.

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

रसोई गैस की कीमतों में बदलाव

हर महीने की 1 तारीख को रसोई गैस की कीमतें तय होती है वही अब देखना होगा कि इस बार घरेलू एलपीजी की कीमतें बढ़ती है या कम होंगी. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू गैस (LPG) की कीमतें तय करती है. खबरों के मुताबिक हो सकता है इस बार भी पिछली बार की तरह एक अब्र फिर रसोई गैस के दाम बढ़ सकते है.

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम ?

RBI की ओर से साल 2020 में बैंकिंग फ्रॉड रोकने चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत चेक के जरिये 50 हजार से अधिक के भुगतान पर कुछ जरूरी जानकारियों की आवश्यकता हो सकती है. जिनको चेक जारी करने वाले को SMS, मोबाइल बैंकिंग एप या एटीएम के जरिये उपलब्ध करानी होती है.

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

अगस्त में 18 दिन रहेंगे बैंक बंद

आपको बता दें आरबीआई (RBI) द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार अगस्त महीने में करीब 18 दिन बैंको में अवकाश रहने वाला है. क्यूंकि अगस्त महीने में मुहर्रम (Muharram), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami)और गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार पड़ने वाले है. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.