नई दिल्ली | यदि आप भी राशन कार्ड लाभार्थी है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (Nationqnal Food Security Scheme) के जरिये जिन लोगो के पास राशन कार्ड होता है. उनको सरकार की ओर से कम दामों पर राशन उपलब्ध कराया जाता है. इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से समय – समय पर राशन के नियमो में बदलाव भी होता रहता है. तो आज हम आपको इसी राशन कार्ड से जुडी एक जरूरी जानकारी देने जा रहे. जिसके और इस गड़बड़ी के चलते आपका राशन कार्ड तक रद्द हो सकता है.
दरअसल, जो लोग अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल लंबे समय से नहीं कर रहे यानि यदि आप अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल अनाज लेने के लिए नहीं कर रहे है तो आपका राशन कार्ड निरस्त हो सकता है. हाल ही में ऐसे बहुत से मामले भी सामने आये जिन्होंने लंबे समय से अपने राशन कार्ड से अनाज नहीं लिया है. ऐसे सभी लोगो का राशन कार्ड कैंसिल कर दिया गया है.
ये है Ration Card के नियम
विभाग के अनुसार, ‘अगर कोई राशनकार्ड होल्डर छह महीने से राशन नहीं लिया है, तो नियम के अनुसार यह साबित होता है कि उसे सस्ते दर पर मिल रहे खाद्यान्न की जरूरत नहीं है या फिर वो राशन लेने के लिए पात्र ही नहीं है. इसी नियम के तहत ऐसे सभी लोगो का राशन कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा. दिल्ली, बिहार झारखंड राज्य में भी राशन को लेकर ऐसा ही नियम लागू है.
दुबारा ऐसे करे एक्टिव
वही यदि आपका भी राशन कार्ड रद्द हो गया है तो आप इसे दुबारा एक्टिव करा सकते है, इसके लिए आपको अपने राज्य में AePDS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कुछ फॉर्मैलिटी करनी होगी. इसके अलावा आप आप पूरे भारत के AePDS राशन कार्ड पोर्टल पर जाकर भी इसे ऐक्टिव करा सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे :-
- सबसे पहले राज्य या सेंट्रल AePDS पोर्टल पर जाएं
- अब ‘राशन कार्ड सुधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब इस पेज पर जाकर अपना राशन नंबर खोजने के लिए फॉर्म भरें
- अब राशन कार्ड में कोई गलती हो तो उसे सुधारे
- इसके बाद स्थानीय पीडीएस कार्यालय में जाएं और आवेदन जमा करें
- अब अगर आपका राशन कार्ड एक्टिव करने का आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपका राशन कार्ड फिर से एक्टिव हो जायेगा