नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली में सुबह 10:30 बजे प्रगति मैदान में ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन किया. पीएम ने 1 टनल और 5 अंडरपास सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करते हुए इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस परियोजना से दिल्ली समेत एनसीआर के लोगो को बेहद फायदा मिलने वाला है. कॉरिडोर के बन जाने से दिल्ली से नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के लोगो को आवागमन में सुविधा मिलेगी. बताया जा रहा है केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इस इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना को कुल 920 करोड़ से भी अधिक की लागत के साथ तैयार किया गया है.
ट्रैफिक होगा खत्म
बता दें यह परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का एक अभिन्न अंग है. वही इस परियोजना का उद्देश्य प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे नए विश्व स्तरीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक सरल तरिके से पहुंचना है. ताकि प्रगति मैदान में लगने वाली प्रदर्शनी में लोग आसानी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच सके. इसके अलावा इससे प्रदूषण की समस्या, ट्रैफिक के झंझट से मुक्ति और लोगो के समय की बचत होगी. क्यूंकि इस सुरंग के बन जाने से अब आधे से ज्यादा यानि 80 प्रतिशत तक यातायात इसी सुरंग से होकर गुजरेगा.
सुरंग में होगी ये सुविधाएं
PMO की विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस परियोजना के तहत बनाए गए अंडरपास में स्मार्ट फायर मैनेजमेंट मॉडर्न वेंटिलेशन और ऑटोमेटेड वाटर ड्रैनेज सिस्टम, डिजिटल रूप से संचालित CCTV कैमरे और सुरंग के अंदर सार्वजनिक अनाउंसमेंट सिस्टम जैसी सुविधा दी गयी है. पीएमओ के मुताबिक मुख्य सुरंग पुराना किला रोड के माध्यम से रिंग रोड को इंडिया गेट से जोड़ती है. वही 6 लेन वाली इस सुरंग से आप प्रगति मैदान की विशाल बेसमेंट पार्किंग तक पहुंच सकेंगे.
ये होगा नया रुट
प्रगति मैदान में ट्रांजिट कॉरिडोर सुरंग के बनने से हर साल करीब 13000 टन कार्बनडाई आक्साइड कम होगी.इसके साथ ही इस सुरंग से दिल्ली समेत यूपी और हरियाणा के लोगो को भी फायदा मिलेगा. क्योंकि लोग मथुरा रोड भैरों मार्ग टी-प्वाइंट और भैरों मार्ग-रिंग रोड की रेड लाइट हटने से अब लोग भैरों मार्ग का के रास्ते से जायेंगे. इसके साथ ही अब मथुरा रोड के सिग्नल फ्री हो जाने से आइटीओ से दक्षिणी दिल्ली की ओर आवागमन आसान ज्यादा आसान हो जायेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.