Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए PM मोदी ने की ये बड़ी घोषणा, यात्रियों को जल्द मिलेगी ये खास सुविधा

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री मोदी देश हित और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनेको सराहनीय कार्य करते रहते है. पीएम देश की जनता की सुख – सुविधाओं का ख्याल रखते हुए अनेको तरह की स्कीम और साधन उपलब्ध कराते रहते है. इसी बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने रेल यात्रियों (Indian Railways) के लिए एक बड़ी घोषणा कर दी है. जिसके तहत अब रेल में सफर करने वाले यात्रियों को खास सुविधा जल्द मिलने जा रही है.

PM Narendra Modi

बता दें पिछले दिनों करोड़ों रेलवे यात्र‍ियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 75 नई वंदेभारत ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. जिसके अंतर्गत रेलवे की ओर से वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के नये वर्जन को पटरी पर उतारने की तैयारी चल रही है. ऐसे में अब सूत्रों का दावा है कि पीएम मोदी नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते है.

इस दिन से दौडेगी पटरियों पर

दूसरी ओर रेलवे की ओर से यह दावा भी किया जा रहा है कि पीएम मोदी की घोषणा के अनुसार 15 अगस्त, 2023 तक वंदे भारत की 75 ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने लग जाएँगी. मालूम हो प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त, 2021 को स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर देशवासियो को 75 वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की घोषणा की थी. जिसके बाद अनेकों रेल यात्रियों में खुशी थी.

इतनी होगी रफ्तार

जानकारी के लिए बता दें वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को 12 अगस्त को पीएम मोदी द्वारा चेन्नई में इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) से टेस्‍ट‍िंग के ल‍िए रवाना किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है. यह भारत की तीसरी ऐसी ट्रेन है. बताया जा रहा है इस ट्रेन के नवंबर से दक्षिण भारत में विशेष रूट पर चलने की संभावना है. वही इस हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार 160-200 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इसका परीक्षण 15 अगस्त से पहले ही शुरू कर दिया जायेगा.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.