नई दिल्ली, Petrol Diesel Rates Today | बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. वही हर दिन बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों ने हर व्यक्ति को परेशान कर दिया है. पांच दिनों में लगातार चौथी बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गये है. जिसका सीधा ऐसे आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. जहां पेट्रोल में 76 से 84 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 76 से 85 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. तेल कंपनियों की ओर से यह पांच दिनों में चौथी बार बढ़ोतरी की गई है.
बता दें विधानसभा चुनावों से पहले ही महंगाई बढ़ने के आसार जताये जा रहे थे. लेकिन इस कदर बढ़ती महंगाई ने हर व्यक्ति को परेशान कर दिया है. इतने कम दिनों में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से हर कोई हैरान है. वही इस महंगाई की दूसरी वजह रूस-यूक्रेन का युद्द बताया जा रहा है. मालूम हो इससे पहले 22 मार्च और 23 मार्च को लगातार दो दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे बढ़ाये जा चुके है. पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई ये बढ़ोतरी दिल्ली, यूपी, समेत कई राज्यों में हुई है. आइये जान लेते है राज्य में कितने बढ़े दाम.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद यहां प्रति लीटर पेट्रोल के दाम 98.61 रुपये हो गए है. जबकि 1 लीटर डीजल के दाम 89.87 रुपये हुए हैं. इसके अलावा मुंबई में 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद यहां यहां पेट्रोल की कीमत 113.35 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 85 पैसे की बढ़ोतरी के बाद यह 97.55 रुपये प्रति लीटर हुआ है.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 83 पैसे और डीजल पर 79 पैसे बढ़ाये गए है. जिसके बाद यहां पेट्रोल के रेट 108.1 प्रति लीटर हुए है. और डीजल के दाम 93.01 रुपये प्रति लीटर हो गए है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 76 पैसे की वृद्धि हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 104.43 रुपये प्रति लीटर हो गए है. जबकि 76 पैसे बढ़कर 94.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
यूपी के शहरो में इतने बढ़े रेट
शहर पेट्रोल डीजल
आगरा – 98.53 रुपये 90.05 रुपये
लखनऊ – 98.34 रुपये 89.89 रुपये
गोरखपुर – 98.61 रुपये 90.15 रुपये
गाजियाबाद – 98.47 रुपये 90.01 रुपये
नोएडा – 98.54 रुपये 90.07 रुपये
जानकारी के लिए बता दें उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले यानि 4 नवंबर से पहले कीमतें स्थिर थी. जबकि इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में करीब 30 अमरीकी डालर प्रति बैरल की बढ़ोतरी भी हुई थी. परंतु 10 मार्च को चुनावी घमासान खत्म होने के बाद से ही दामों में इजाफा होना शुरू हो गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.