नई दिल्ली | देश की सबसे बड़ी दिग्गज सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर्स के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराती रहती है. ताकि एसबीआई ग्राहकों को किसी तरह की दिक्क्त न हो और साथ ही कस्टमर किसी धोखाधड़ी का शिकार न हो. इसी बीच एसबीआई ने अब अपने ग्राहकों के लिए के ऐसी सुविधा निकाली है, जिसमे अब ग्राहकों को किसी काम के लिए बैंक आने की जरूरत नहीं होगी. कस्टमर घर बैठे अपना काम फोन के जरिये कर सकेंगे. इस बात की जानकारी एसबीआई (SBI) ने एक ट्वीट के जरिये अपने ग्राहकों को दी.
दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक टोल फ्री नंबर (SBI Toll Free Number) जारी किया है. इस टोल फ्री नंबर की सहायता से एसबीआई ग्राहकक घर बैठे अपने काम कर सकते है. ऐसे में अब कस्टमर्स को ब्रांच जाकर घंटो लंबी लाइनों में खड़े रहने के इंतजार नहीं करना पड़ेगा और न ही बैंक के चक्कर काटने पड़ेंगे. लेकिन आपको बता दें इस टोल फ्री नंबर केवल वही ग्राहक ले सकते है जिनका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होगा.
दो Toll Free नंबर किये जारी
इस टोल फ्री नंबर की खास बात यह है कि ग्राहक रविवार और शनिवार को होने वाली छुट्टियों के दिन भी इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे. ऐसे में एसबीआई कस्टमर्स को इस टोल फ्री नंबर से काफी हद तक फायदा मिलने वाला है. इसके साथ अब इन ग्राहकों के समय की और बार- बार ब्रांच जाकर चक्कर लगाने से भी छुटकारा मिलेगा. SBI ने ग्राहकों के दो टोल फ्री नंबर जारी किये है. पहला टोल फ्री नंबर – 1800 – 1234 और 1800 – 2100 है. ग्राहकों इन्ही नंबर्स के जरिये बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकते है.
Fulfill your banking needs, just call!
Call SBI Contact Centre toll-free at 1800 1234 or 1800 2100.#SBI #SBIContactCentre #TollFree #PhoneBanking #AmritMahotsav #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI pic.twitter.com/NXzapCUzzN— State Bank of India (@TheOfficialSBI) July 3, 2022
फोन के जरिये मिलेंगी ये सुविधाएं
ग्राहक एसबीआई की ओर से जारी किये गए इन फोन नम्बर्स के जरिये अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके अपना आखिरी बेलेंस की राशि और पिछले पांच ट्रांजेक्शन की डिटेल, ATM कार्ड ब्लॉकिंग, और चेक डिस्पेच स्टेटस, TDS डिटेल समेत अन्य जानकारी ले सकते है. इसके अलावा यदि अपने नया एटीएम कार्ड लिया है तो आप अपना पिन नंबर भी इन्ही टोल फ्री नंबर के जरिये कॉल करके जनरेट करा सकते है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.