नई दिल्ली, Smart Meter | मोदी सरकार चाहती है कि देश में हो रही बिजली चोरी पर लगाम लगाई जा सके. जिसके चलते सरकार अब बहुत जल्द एक इस योजना लेकर आ रही है. इस योजना से बिजली चोरी को रोका जा सकेगा. दरअसल, सरकार स्मार्ट मीटर नेशनल प्रोग्राम (SMNP) शुरू करने की तैयारी में है. जिसके तहत सभी घरो में स्मार्ट मीटर लाये जायेगे. वही सरकार इस योजना पर तेजी से काम भी कर रही है. सरकार का लक्ष्य अगले साल तक देश भर में 10 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का है.
जल्द लगेंगे 4.79 करोड़ स्मार्ट मीटर
बता दें सरकार की इस योजना को लागू करने में कंपनी इंटेलीस्टमार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (IntelliSmart Infrastructure) की भी भागेदारी है. वही इन स्मार्ट मीटरों को लगाने का कार्य किस दिशा में चल रहा है इसको लेकर कंपनी के एमडी एंड सीईओ (MD & CEO) से बातचीत की गई. इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (MD & CEO) अनिल रावल ने बताया कि ऐसे मीटर लगाने की प्रक्रिया चल रही है. अभी 4.79 करोड़ स्मार्ट मीटर की खरीद के लिए निविदा की प्रक्रिया कई चरणों में है. यह निविदा उत्तर प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों के लिए है.
लग चुके है 40 लाख स्मार्ट मीटर
रावल का कहना है अबतक देश में ईईएसएल (EESL) परियोजना के तहत करीब 25 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके है, जबकि अन्य माध्यमों से देखा जाये तो यह आकंड़ा 40 लाख मीटरों का होगा. वही रावल का कहना है कि इन स्मार्ट मीटर के लगने से बिजली चोरी रुकेगी. वर्तमान में बिजली चोरी की वजह से कंपनियों को करीब 11 फीसदी का घाटा है. अब स्मार्ट मीटर आ जाने से इनपर बहुत हद तक रोक लगेगी.
ये लोग फैला रहे अफवाह
आपको बता दें इन स्मार्ट मीटरों को लेकर जब कुछ लोगो ने अनिल रावल से सवाल पूछा कि क्या ये मीटर तेज चलते है ? जिसके जवाब में उन्होंने इसको गलत बताया. उन्होंने आगे यह भी बताया कि देश की कई बड़ी लैब में स्मार्ट मीटर के टेस्ट हो चुके है. सभी जगह एक ही रिजल्ट आया कि जितनी बिजली खर्च हुई उसके अनुसार ही बिल में रेडिंग आई. दरअसल, जिनके यहां मीटर नहीं लगे हुए या पुराने मीटर लगे हुए हैं, उनके यहां गड़बड़ी आ रही है. लेकिन स्मार्ट मीटर में इस तरह की कोई दिक्क्त नहीं है और वही लोग ये अफवाह फैला रहे है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.