नई दिल्ली | केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सभी इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल वाहन चालकों के लिए एक खुशखबरी दी है. केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को एलान करते हुए बताया कि अगले दो साल में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों की कीमत एक बराबर हो जाएगी. वही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस एलान के बाद सभी वाहन चालकों को राहत मिली होगी. क्यूंकि इससे लोगो को महंगे पेट्रोल के झंझट से मुक्ति मिलेगी.
इस वजह से कम होगी कीमत
नितिन गडकरी ने बताया दरअसल, टैक्नोलॉजी और ग्रीन फ्यूल में तेजी के चलते इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल वाहनों की लागत में गिरावट आयेगी. जिसके चलते अगले दो वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बराबर हो जायेगी. उन्होंने बताया इस फैसले को पूरे देश में एक बड़े बदलाव का रूप दिया जा रहा है. जिसे एक प्रकार की क्रांति कहा जा सकता है.
प्रदूषण स्तर होगा कम
मंगलवार को नितिन गडकरी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, 2022-23 के लिए अनुदान की मांगों पर लोकसभा में जवाब देते हुए उन्होंने भारत में बनने वाले स्वदेशी ईंधन के उपयोग पर जोर दिया. और साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले सालों में यह ईधन (Fuel) एक वास्तविकता के रूप में बनकर उतरेगा. जिससे प्रदूषण का स्तर कम होगा.
उन्होंने आगे कहा -“लिथियम-आयन बैटरी की कीमतों में तेजी से कमी आ रही है. हम जिंक-आयन, एल्यूमीनियम-आयन, सोडियम-आयन बैटरी को बना रहे है. अगर पेट्रोल, आप 100 रुपये खर्च कर रहे हैं, तो इलेक्ट्रिक वाहन पर आप 10 रुपये (उपयोग करने के लिए) खर्च करेंगे.” इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने हाइड्रोजन तकनीक को भी अपनाने पर जोर दिया। और बताया आने वाले समय में यह सबसे सस्ता फ्यूल ऑप्शन साबित होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.