नई दिल्ली | केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रैफिक चालान को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. ये जानकारी सभी वाहन चालकों के लिए काम की है. केंद्रीय मंत्री ने बीते गुरुवार को बताया कि केंद्र सरकार यातायात नियमों को लेकर सख्त हो गई है. बीते साल 2021 में पूरे देश में यातायात उल्लंघन को लेकर कुल 1,898.73 करोड़ रुपये के 1.98 करोड़ से अधिक चालान काटे गए हैं. साथ ही उन्होंने नितिन गडकरी ने लोकसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार के केंद्रीयकृत डेटाबेस के अनुसार साल 2021 में लापरवाही से वाहन चलाने और सड़क पर हिंसा के 2,15,328 मामले दर्ज हुए है. जिसमे सबसे अधिक चालान राजधानी दिल्ली के है. इसके बाद, तमिलनाडु और केरल है.
बता दें जहां दिल्ली में चलानों की संख्या 71,89,824 रही तो वही तमिलनाडु में 36,26,037 और केरल में 17,41,932 थी. साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी की अधिकारियों ने एक जनवरी से 15 मार्च 2022 के बीच देशभर में ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामलो में करीब 417 करोड़ रुपये के 40 लाख से अधिक चालान जारी किये हैं।
मालूम हो ट्रैफिक नियमों में सुधार और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे निमयों को लागू करने जैसे सख्त नियमो के चलते संसद की ओर से मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 5 अगस्त, 2019 को पारित किया गया था. इस विधेयक को 9 अगस्त, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दी थी.
ऑनलाइन ऐसे पता करें चालान कटा या नहीं?
यदि आपका चालान कट गया है और आप इसका पता लगाना चाहते है तो इसके लिए आपको https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद यहां Check challan status ऑप्शन को सलेक्ट करें. अब आपको यहां चालान नंबर, गाड़ी नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन दिखेगा. जहां आपको मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद आप ‘Get Detail’ पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपके चालान का स्टेटस दिख जायेगा.
ऐसे भरें ऑनलाइन चालान
इसके साथ ही आप अपना चालान ऑनलाइन https://echallan.parivahan.gov.in/ इस वेबसाइट के जरिये भी भर सकते है. इसके लिए चालान से जुड़ी जरूरी जानकारी और कैप्चा कोड भरकर Get details पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको जिस चालान को भरना है उसको सर्च करना होगा. यहां आपको चालान के साथ ऑनलाइन पेमेंट का भी ऑप्शन दिखेगा. जिसपर आपको क्लिक करना होगा. सभी डिटेल्स भरने के बाद इसको कंफर्म करें. जिसके बाद आपका ऑनलाइन चालान भर जायेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.