नई दिल्ली, New Toll Policy | केंद्रीय सरकार ने अपने टोल टैक्स नीति में बदलाव करने का फैसला किया है. जिसके तहत अगले साल से नई टोल नीति के नियम माने जाएंगे. नए नियमों में जीपीएस सिस्टम के तहत टोल वसूली का नियम लागू हो सकता है. इस पर काफी विचार विमर्श सरकार द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ ही, इस बात की संभावना जताई जा रही है कि वाहनों की साइज के आधार पर भी टोल की वसूली की जा सकती है. फिलहाल अभी तो यह दूरी के मुताबिक टोल लिया जाता है पर आने वाले समय में इस नियम में बदलाव होने की पूरी संभावना है.
नई टोल पॉलिसी के मुताबिक, वाहन की टोल वसूली इस आधार पर की जाएगी कि वाहन ने सड़क पर कितना समय और कितनी दूरी की यात्रा तय की है. इससे वाहन के साइज का भी आकलन किया जा सकेगा.
जानकारी के अनुसार, आईआईटी बीएचयू को टोल की नई रूप रेखा तैयार करने का काम सौंपा गया है. हालांकि, सरकार की तरफ से इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, बीएचयू के संबंधित विभाग के प्रोफेसर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क और परिवहन मंत्री की तरफ से उन्हें पीयूसी तैयार करने का प्रोजेक्ट मिला हुआ है..
अगर टोल लेने के इस नियम पर सरकार विचार करती है तो छोटे में हल्के वाहन मालिकों के लिए एक राहत भरी खबर हो सकती है. अभी जो नियम चल रहा है उसके मुताबिक, चाहे 5 सीटर कार हो या सेवन सीटर चाहे कम दूरी हो या ज्यादा सबका बराबर टोल लगता है जिससे वाहन चालकों को नुकसान भी उठना पड़ता है. परंतु अब अगले साल से इस नियम को अगर बदला गया तो फायदा सीधे तौर पर आम जनता को होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.