नई दिल्ली | देश के सभी वाहनों को हाईवे से गुजरने पर टोल टैक्स चुकाना पड़ता है. लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार ने निजी वाहन चालकों को बड़ी राहत दी है. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में निजी वाहनों के लिए टोल टैक्स माफ करने का फैसला किया है, अब केवल कमर्शियल वाहनों से ही टैक्स वसूला जायेगा. इस बात का एलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है.
अब नहीं देना पड़ेगा Toll Tax
बता दें राज्य सरकार द्वारा ये फैसला टोल टैक्स से जुड़ी पॉलिसी में बदलाव के बाद सुनाया गया है. माना जा रहा है आगामी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी सरकार ने यह फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के इस फैसले के बाद अब करोड़ो निजी वाहन चालकों को राहत मिलेगी. साथ ही ऐसे वाहनों को टोल टैक्स के झंझट से भी छुटकारा मिलेगा. मध्य प्रदेश सरकार ने इस पॉलिसी में बदलाव से पहले राज्य की 200 सड़कों का सर्वे PWD यानी लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया था. सर्वे में सामने आया है कि कुल टोल टैक्स का 80 प्रतिशत सिर्फ कमर्शियल वाहनों से आता है, ऐसे में निजी वाहनों का योगदान सिर्फ 20 फीसदी ही है.
जानकारी के लिए बता दें बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसपोर्ट नीति के तहत एजेंसियां सड़क बनाती हैं और इसके लिए टोल वसूलती हैं. इसके अलावा प्रदेश सरकार इन एजेंसियों को आसान किश्तों में सड़क निर्माण की रकम चुकाती है. सरकार इन दोनों तरहों की सड़कों पर निजी वाहन चालकों से टैक्स नहीं वसूलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.