नई दिल्ली | यदि आप भी झटपट लखपति बनने का सपना देख रहे है तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है. जी हां, आज हम आपको एक तरीका बताने जा रहे है. जिससे आप मात्र 20 रुपये के इस गुलाबी नोट के बदले लाखों रुपये ले सकते है.
दरअसल, इन दिनों अंतराष्ट्रीय बाजार (International Market) में पुराने नोटों और सिक्कों की बोली लगाई जा रही है. इन पुराने नोट और सिक्कों की लाखों में नीलामी हो रही है. तो ऐसे में यदि आपके पास भी पुराने सिक्के और नोट है तो आप आसानी से लखपति बन सकते है.
ऐसे बने लखपति
अंतराष्ट्रीय बाजार में 20 रुपये के गुलाबी नोट के बदले 3 लाख रुपये मिल रहे है. इसके अलावा 20 रुपये के ऐसे नोट जिनपर 786 नम्बर छपा होगा. ऐसे 5 नोट के बदले 15 लाख रुपये मिल सकते है. जानकारी के लिए बता दें इन नोटों को आप आसानी से E-bay पर बेच सकते है. इस वेबसाइट पर पुराने सिक्कों और नोटों की बोली लगाई जाती है.
ये है वेबसाइट पर बेचने का तरीका
- सबसे पहले www.ebay.com पर जाए.
- अब आपके सामने होम पेज खुलेगा.
- अब यहां खुद को सेलर के रूप में रजिस्टर करें.
- अब अपने नोट की एक साफ फोटो लेकर साइट पर अपलोड करे.
- इसके बाद, E-bay आपके नोट को एड के जरिये दिखायेगा. उन लोगो को जो इस साइट का यूज करते है और जो सिक्के और नोट खरीदने का शौक रखते है.
- इसके बाद, जो लोग इस नोट को खरीदना चाहते है वो आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे और इसके लिए वो आपसे मोल भाव भी कर सकते है. अब सही कीमत मिलने पर आप नोट बेच सकते है.