नई दिल्ली, LPG Saving Tips | घरेलू गैस एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो चुकी है. इस बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर 50 रूपये बढ़ाये गए है. गैस सिलेंडर के दामों में हो रही वृद्धि का असर सीधा आम आदमी की जेब पर पड़ता है. आये दिन बढ़ रहे गैस के दाम ने आम आदमी के किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है. घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रूपये बढ़ने के बाद अब राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपए हो गई है. हालांकि गैस सिलेंडर के दाम में ये वृद्धि अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार हुई है.
बता दें कीमत बढ़ने के बाद अब 5 किलोग्राम वाला LPG सिलेंडर 349 रुपए, तो 10 किलो वाला LPG सिलेंडर 669 रुपए और कमर्शियल यानि दुकानों पर इस्तेमाल होने वाले 19 किलो के सिलेंडर की कीमत 2003.50 रुपए हो गई है. बढ़ती महंगाई ने इंसान की कमर तोड़ दी है. वही इस महंगाई ने लोगो का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.
बताया जा रहा है कच्चे तेल, पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों समेत अन्य चीज़ों में महंगाई होने की वजह रूस-यूक्रेन को बताया जा रहा है. तो आज हम आपको एलपीजी सिलेंडर 10 दिन और ज्यादा इस्तेमाल करने के कुछ आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे है. इन तरीको को फॉलो करके आप अपनी 30 दिन चलने वाली LPG गैस को दस दिन और ज्यादा यानि 40 दिन इस्तेमाल कर पायेंगे. साथ ही आपका बजट भी नहीं बिगड़ेगा.
इन उपायों से बचेगी गैस
- अक्सर लोग फ्रीज से निकालकर कोई भी चीज़ गर्म करने के लिए एकदम गैस पर चढ़ा देते है. जो कि गलत है, क्यूंकि ऐसा करने से गैस की ज्यादा खपत होती है. इसके बजाय पहले उस चीज़ को 10 -15 मिनट के लिए बाहर रखे और रूम टेम्प्रेचर में आने के बाद फिर गैस पर रखें. इससे गैस कम खर्च होगी.
- खाना बनाते समय सब्जी या दाल बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल ज्यादा करें. क्यूंकि इस उपाय इसे समय और गैस दोनों की बचत होती है. कई सर्वे में भी इस बात का खुलासा हुआ है कि प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है.
- हमेशा जिस भी बर्तन में खाना बनाने जा रहे हो वो बर्तन साफ़ होना चाहिए. क्यूंकि जले हुए बर्तन में खाना बनाने से गैस ज्यादा लगती है.
- हमेशा खाना बनाते समय बर्तन के जितनी ही गैस लगनी चाहिए। यदि बर्तन के बाहर गैस निकल रही है तो इससे गैस ज्यादा खर्च होगी.
- समय -समय पर अपनी गैस पाइपलाइन को चेक कराते रहना चाहिए. कही वो लीक तो नहीं कर रही, क्यूंकि लीक होने पर गैस काफी बर्बाद हो जाती है.
- हमेशा सब्जी को ढककर पकाना चाहिए. क्यूंकि खुले बर्तन में पकाने से गैस ज्यादा खर्च होगी. साथ ही समय भी ज्यादा लगेगा.
- अक्सर लोग खाना बनाने से पहले ही तैयारी करें बिना गैस बर्तन पर चढ़ा देते है. उसके बाद सब्जी काटना या अन्य काम करते है. ऐसा करने से बर्तन जलने के साथ गैस बर्बाद होती है.