नई दिल्ली, LPG Cylinder Price | गैस सिलेंडर के रेट में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले 2 सालों का डाटा देखें तो एलपीजी (LPG) की कीमतों में बंपर इजाफा देखने को मिला है. लेकिन केंद्रीय सरकार की ओर से गैस सिलेंडर की कीमतों को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है.
महंगी एलपीजी LPG से मिलेगी राहत (LPG Cylinder Price)
PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक की गई है. इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि सरकारी तेल कंपनियों को 20 करोड रूपये कि वन टाइम ग्रांट दी जाएगी. जिससे की इन कंपनियों के नुकसान की भी भरपाई होगी. साथ ही, आम आदमी को भी महंगी LPG से राहत मिल सकेगी.
सरकारी तेल कंपनियां जारी करती है रेट
आपको बता दें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की तरफ से गैस का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाता है. और पिछले 2 सालों से लगातार कीमतों में इजाफा होने के बाद यह कंपनियां घाटा सहन करके गैस दे रही है.
2 साल में 459 रूपये का हुआ इजाफा
अनुराग ठाकुर ने बताया कि कंपनियों पर आर्थिक दबाव कम करने के लिए आर्थिक मदद देने का फैसला बहुत सोच समझ कर लिया गया है. बता दे अक्टूबर 2020 से लेकर अब तक यानी पिछले 2 सालों में गैस की कीमतों में 459 रूपये का इजाफा देखने को मिला है.
चेक करें आज के रेट
आपको बता दें कि 1 अक्टूबर 2020 को देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 594 रूपये थी. इसके अलावा, कोलकाता में 620 रूपये थी. वही, आज कीमतों की बात करें तो दिल्ली में 1053 रूपये और कोलकाता में 1079 रूपये है. मुंबई में 1052 रूपये और चेन्नई में 1188 रूपये है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.