नई दिल्ली | आजकल की डिजिटल दुनिया में लोग ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping), ऑनलाइन बिल (Online Bill Pay) की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे है. कंपनियां भी ऑनलाइन क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को अनेको लुभावने ऑफर दे रही है. ऐसे में आप भी इन क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से ढेरों शॉपिंग कर लेते है, लेकिन उसके बाद इनके बिल को न चुकाने पर हमारे ऊपर कर्ज चढ़ने लगता है. ऐसे में हमे अपने क्रेडिट कार्ड का जरा संभलकर इस्तेमाल करना पड़ता है. अन्यथा हम कर्ज के जाल में उलझने लगता है जिससे पार पाना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है. तो ऐसे में आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से पहले कुछ जरूरी चीज़े है जिनको ध्यान में रखना पड़ेगा उनके बारे में बताने जा रहे है.
बता दें आज भारत में करीब आठ करोड़ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर है. और हर दिन इनका आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. एक ओर जहाँ आप इन क्रेडिट कार्ड के जरिये आप क्रेडिट फैसिलिटी का लाभ लेते है वही दूसरी ओर आपको इन क्रेडिट कार्ड्स पर अनेकों ऑफर्स और रिवार्ड्स पॉइंट्स भी मिलते है, लेकिन इन सबके बीच आपके साथ एक बड़ा रिस्क फेक्टर भी चलता है और वो है इन क्रेडिट कार्ड का कर्ज. आजकल लोग अपनी आमदनी से ज्यादा खर्चे पाल लेते है ऐसे में उनके शौक अनाप शनाप हो जाते है. ऐसे में व क्रेडिट कार्ड के जरिये शॉपिंग करने लगते है और उनके ऊपर कर्ज का बोझ आ जाता है. जिसको चुकाना कभी – कभी नामुमकिन सा हो जाता है.
ये तो आप सभी जानते है कि हर एक क्रेडिट कार्ड में शॉपिंग की एक लिमिट निर्धारित होती है. वही टाइम से इन क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं करने पर हमे ब्याज समेत पैसा देना होता है. यानि यह एक तरह का लोन है. जो हम अपने क्रेडिट कार्ड के जरिये लेते है और इसके चक्कर में व्यक्ति बड़े कर्ज में फंस जाता है. तो ऐसे में आज हम आपको इसी क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से जुडी कुछ सावधानियां बताने जा रहे है.
मंथली बिल पर ध्यान
आपको क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के साथ इसके मंथली बिल पर अपनी नजर बनाये रखनी चाहिए. जैसे आपने हर महीने कितना खर्चा किया, क्या लिया, हर बात का हिसाब. इसके साथ ही ध्यान दें कि कही बिल में ऐसा तो कोई खर्चा नहीं है जो अपने किया ही न हो. इससे आपको काफी सहूलियत मिलेगी.
समय पर पेमेंट
यदि आप केडिट कार्ड से शॉपिंग कर रहे और कर्ज से बचना चाहते है तो उसके लिए आपको समय पर इसका पेमेंट भी करना चाहिए. जानकारी के लिए बता दें क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने 45 दिनों तक कोई ब्याज नहीं लगता है. यदि आप इसके बाद पेमेंट करते है तो आपको इसपर ब्याज देना होगा. ऐसे में सही समय पर बिल का भुगतान करना बेहतर विकल्प है. इसके अलावा अगर आपके पास बिल देने का पैसा न हो तो अपनी बकाया राशि को ईएमआई में बदल सकते हैं। इससे आपका अपने क्रेडिट स्कोर भी खराब नहीं होगा।
कैश निकलने की भूल न करें
अधिकतर लोग क्रेडिट कार्ड नकद निकासी (Credit Card Cash withdrawal) का ऑफर देते है. आप इन चक्करो में बिलकुल न फंसे. क्यूंकि यह एक तरह का ट्रेप है. हर बार जब आप कैश निकालते हैं, तो आपसे एकमुश्त सेवा शुल्क और अन्य कर वसूल किये जायेंगे. इसके अलावा, नकद निकासी ब्याज मुक्त अवधि के साथ नहीं आती है। जिस दिन से आप रकम निकालते हैं, उसी दिन से आप ब्याज देना शुरू कर देते है. यानि एक बार निकाली गई छोटी रकम आपके अगले बिल को बढ़ा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.