नई दिल्ली | यदि आप भी इस दीवाली घर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक ने REPO रेट बढ़ा दिया है जिसके बाद होम लोन की दर में भी भारी वृद्धि आई है. Home Loan के मामले में प्रमुख खिलाड़ी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) बैंक लिमिटेड में त्योहारी पेशकश के तहत रियायती 8.40 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन कि सुविधा उपलब्ध करवाने का विकल्प दिया है.
31 जनवरी 2023 तक रहेगा ये ऑफर
एसबीआई (SBI) कि ओर से जीरो बयान में कहा गया है कि उसका होम लोन का आंकड़ा 6 करोड रुपए के ऊपर पहुंच गया है. यह इस सेक्टर में किसी भी बैंक की तरफ से दिया गया सबसे अधिक लोन है. बैंक ने इस अवसर पर होम लोन लेने वालों के लिए फेस्टिव सीजन पर भारी डिस्काउंट भी दिया है. इसके अंतर्गत बैंक इंटरेस्ट में 0.25 प्रतिशत की छूट देगा. इसके तहत शुरुआती स्तर के कर्जदारों के लिए ब्याज दर 8.40 प्रतिशत होगी. बैंक की ओर से दिया जाने वाला यह ऑफर 31 जनवरी 2023 तक ही मान्य होगा.
एचडीएफसी बैंक ने भी दिया रियायती ब्याज दरों पर लोन का विकल्प
दूसरी तरफ HDFC बैंक ने नए कर्जदारों को 0.20 प्रतिशत की छुट दी है और 8.40 प्रतिशत पर रियायती ब्याज दरों का विकल्प दिया है. HDFC की वेबसाइट के अनुसार त्योहारी छूट की पेशकश 30 नवंबर तक रहेगी. इसके साथ ही, उन कर्जदारो के लिए कम रेट लागू होगा जिनका क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 है. एचडीएफसी बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका होम लोन का आंकड़ा 5.36 लाख करोड़ रुपए था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.