नई दिल्ली, Railway News | यदि आप भी राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों में सफर करना पसंद करते है तो यह खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है. हो सकता है आने वाले समय में आप इन ट्रेनों में यात्रा न कर सके. दरअसल, रेलवे इन तीनों ही प्रीमियम ट्रेनों को रिप्लेस(Rajdhani-Duronto trains replace) करने का प्लान (Railway new plan) कर रहा है. जी हां, रेलवे इन तीनों ही प्रीमियम ट्रेनों को फेज आउट कर सकता है. इसकी जगह रेलवे 160 से 240 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर रोडमैप तैयार कर रहा है. यानि आने वाले समय में राजधानी, शताब्दी, दूरंतो की जगह वंदे भारत (Vande bharat) को रिप्लेस किया जायेगा.
बता दें रेलवे ने अमृत काल में देश के महानगरों और बड़े शहरों को एक -दूसरे से जोड़ने का लक्ष्य रखा था. रेलवे अब इसी के तहत राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों को रिप्लेस करने का प्लान बना रहा है. रेलवे का दावा है कि आने वाले दो सालों में दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चला दी जायेंगी. वही इसको लेकर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी, सिगनलिंग सिस्टम, ट्रैक और रोलिंग स्टॉक जैसी तमाम चीज़ों को बदलने की जरूरत पड़ेगी.
सेमी हाई स्पीड ट्रेन के फायदे
सेमी हाई स्पीड ट्रेनें चलने से यात्रियों को कई तरह के फायदे मिलेंगे. इन ट्रेनों से यात्री कम समय में लंबी दूरी का सफर तय कर पायेंगे. ऐसे में यात्री अपने समय की बचत कर पायेंगे. इन ट्रेनों के चलने से महानगरों और बड़े शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इन ट्रेनों की स्पीड अच्छी होने की वजह से इनमे सफर का समय कम हो जायेगा. इसी के चलते रेलवे राजधानी, शताब्दी, दूरंतो और सुपरफास्ट ट्रेन को वंदे भारत एक्सप्रेस से रिप्लेस करने का प्लान तैयार कर रहा है. वंदे भारत की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा से लेकर 260 किमी प्रति घंटा तक की है.
75 वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्लान
सूत्रों के मुताबिक रेलवे का 15 अगस्त 2023 तक देश में करीब 75 वंदे भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य है. इसको लेकर रेलवे ने 524 वंदे भारत ट्रेन के सेट बनाने पर काम भी शुरू कर दिया है. सरकार इस पर 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश (Investment) करने जा रही है. वर्तमान में दिल्ली से कटरा और दिल्ली से बनारस के बीच ही वंदे भारत ट्रेन चल रही है. जिसकी रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा है. जबकि नई वंदे भारत की स्पीड 180 किमी प्रति घंटा होगी. बताया जा रहा है इनके बाद वंदे भारत की जिन वर्जन पर काम चल रहा है, जिनकी रफ्तार 200, 220, 240 और 260 किमी प्रति घंटा होगी. अधिकारियो का कहना है कि वंदे भारत के हर नए वर्जन के साथ इसकी स्पीड, टेक्नोलॉजी और यात्री सुविधाओं में वृद्धि देखने को मिलेगी.
जानकारी के लिए बता दें फ़िलहाल दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-कोलकाता रूट पर 180 किमी से 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए काम शुरू हो चुका है. इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की राशि पहले ही मंजूर हो चुकी है. आपको बता दें ये दोनों रेलवे रूट देश में सबसे ज्यादा बिजी रूट हैं. जिसके चलते इनपर सबसे पहले कार्य शुरू किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.