Indian Railways Latest Update, नई दिल्ली | रेल यात्रियों के लिए ये खबर बेहद काम की साबित हो सकती है. दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को जबरदस्त खुशखबरी दे दी है. ऐसे में यात्रियों ने रेल मंत्री से कहा अपने दिल जीत लिया. ये तो आप सभी जानते है कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को समय-समय पर सुविधा उपलब्ध कराता रहता है. ऐसे में यात्रियों को बहुत जल्द एक और सुविधा मिलने जा रही है. आइये जान लेते है रेलवे ने इस बार यात्रियों को क्या सुविधा दी है.
आपको बता दें हाल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने खजुराहो से दिल्ली तक वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat Train) शुरू करने की घोषणा कर दी है. इस दौरान रेल मंत्री ने बताया कि छतरपुर और खजुराहो में रेक प्वॉइंट्स स्वीकृत किये गए है. इस ट्रेन के संचालन से यात्री कम समय में लंबे सफर की दूरी तय कर सकेंगे. यानि यात्रियों को इन वंदे भारत ट्रेन के चलने से बेहद सुविधा मिलने वाली है.
75 शहरों से जोड़ने का प्लान
मालूम हो सरकार देश के करीब 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का लक्ष्य बनाये है. इसको लेकर इंटीग्रल, चेन्नई (ICF Chennai) में तेजी से कार्य चल रहा है. जिसे बहुत जल्द पूरा कर लिया जायेगा. इसके अलावा नई ट्रेन के कोच पुराने की तुलना में बेहद एडवांस होंगे. इन्हे यात्रियों की सुविधा के अनुसार सिविधा लैस बनाया जा रहा है. ताकि सफर के दौरान यात्री को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.
वंदे भारत का ट्रायल शुरू
वही इन नई वंदे भारत ट्रेनों का ट्रायल भी शुरू हो चुका है. इसके तहत ट्रेन को चेन्नई से चंडीगढ़ ले जाया गया. जहां इसके कई फेजों के ट्रायल हुए. ये ट्रेनें अधिक किफायती होने की वजह से इनका हाई लेविल ट्रायल चल रहा है. वही रेल मंत्री ने बताया खजुराहो स्टेशन वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा. इसे वर्ल्ड क्लास लेविल पर बनाया जायेगा. इसको लेकर वन स्टेशन, वन प्रोडेक्ट योजना को भी विस्तार दिया जा रहा है. जिसमे स्थानीय उत्पादों को स्टेशनों के जरिए बाजार दिया जा सकेगा, यानी अब यात्रियों के लिए खजुराहो की सैर बहुत आसान होने वाला है.
सोशल मीडिया पर मिली रेल मंत्री को तरफ
सोशल मीडिया पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने उन्हे धन्यवाद देते हुए कहा रेल मंत्री ने दिल जीत लिया. इसके अलावा एक कार्यक्रम के दौरान जब रेल मंत्री ने इस बात का ऐलान किया तो वह मौजूद रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों ने कहा – रेल मंत्री ने दिल जीत लिया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.