Railway New Rule | यदि आप भी अक्सर ट्रेन में टिकट लेकर यात्रा करते है तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने अपनी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया नियम जारी किया है. जिसके तहत अब यात्रियों को टिकट के लिए लंबी – लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिल जायेगा. इस नियम के आ जाने के बाद अब यात्रियों को को टिकट के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बता दें रेलवे की ओर से टिकटिंग की नई सुविधा जारी की गई है. जिससे अब यात्रियों को रेलवे या प्लेटफॉर्म टिकट या मंथली नए पास के लिए आप ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) पर पेटीएम, फोनपे, फ्रीचार्ज जैसे यूपीआई बेस्ड मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड स्कैन कर डिजीटल पेमेंट कर सकेंगे. यानि अब यात्री ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) पर डिजिटली रूप में पेमेंट कर पाएंगे.
वही कई स्टेशनों पर ATVM और यूपीआई और क्यूआर कोड मशीने लगा दी गई है. जिसके जरिये यात्री अपने एटीवीएम स्मार्ट कार्ड को भी रिचार्ज करा सकते हैं. यात्रियों के लिए इस तरह की सुविधा को शुरू करने का उद्देश्य जायदा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट की ओर ध्यान देना है. वही यह सुविधा उन स्टेशनों पर पहले शुरू की जा रही है जहां यात्रियों की अधिक भीड़ रहती है. क्यूंकि ऐसे ही स्टेशनों पर अक्सर रेलवे बोर्ड को यात्रियों की ओर से शिकायतें आती है.
ऐसे मिलेगा टिकट
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को पेटीएम, फोनपे, फ्रीचार्ज और UPI बेस्ड मोबाइल एप से QR कोड स्कैन करके पेमेंट करना होगा. आपको इन मशीनों की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड नजर आएगा जिसको आपको स्कैन करना होगा. जिसके बाद आपको जिस भी स्टेशन पर जाना होगा वहां का टिकट मिल जायेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.