India Post | यदि आपका खाता सरकारी बैंक अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में है तो यह खबर आपके लिए बुरी साबित होगी. दरअसल, देश की सरकारी बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Bank) ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया है. बैंक की ओर से सेविंग अकाउंट (Saving Bank) पर मिलने वाले ब्याज दरें (Interest Rate) घटा दी है. जिसके बाद अब ग्राहकों को Savings Account पर 0.25 फीसदी ब्याज कम मिलेगा. ये नई दरें 1 जून 2022 से लागू कर गई है.
अब सालाना इतनी फीसदी ब्याज
बता दें डाक विभाग के अधीन आने वाले आईपीपीबी ने सभी सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों में 25 बीपीएस की कटौती की है। जहां पहले इंडिया पोस्ट बैंक के कस्टमर्स को सेविंग अकाउंट पर सालाना 2.25 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मिलता था. वही अब सालाना 2 फीसदी ब्याज दर मिलेंगी. यह ब्याज दर एक लाख रूपये की रकम पर ही लागू होगी. वही 1 लाख से अधिक और 2 लाख रुपये तक अब भी ब्याज दर 2.25 फीसदी सालाना ही मिलेगी. जबकि इससे पहले ये 2.50 फीसदी सालाना थी.
जानकारी के लिए बता दें 1 जून से कई सरकारी योजनाओ के नियमो में बदलाव किया गया है. जिसमे बैंक. हवाई सफर, आईटीआर रिटर्न, जीएसटी समेत कई बड़े बदलाव है. वही केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही बीमा योजना- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा (PMSBY) के प्रीमियम को भी बढ़ा दिया गया है. जहां पहले प्रधानमंत्री जीवन ज्योति के लिए साल में 330 रुपये देने होते थे वही अब 436 रुपये जमा करने होंगे. जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में पहले सालाना प्रीमियम 12 रुपये था जो अब बढ़कर 20 रुपये कर दिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.