एयरपोर्ट पर भारी भीड़ को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी, यहाँ पढ़े नही तो छूट जाएगी फ्लाइट

नई दिल्ली, Delhi Airport News | राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारी भीड़ की खबरों के बीच एयर इंडिया ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी की है. एयर इंडिया ने अपनी एडवाइजर में घरेलू उड़ानों के लिए यात्रियों को प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने को कहा है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को उड़ान से 4 घंटे पहले पहुंचने के लिए कहा गया है. इससे पहले इंडिगो ने घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए एडवाइजर तारीख की थी. इंडिगो ने अपनी एडवाइजर में यात्रियों को घरेलू उड़ानों के देखो के 3:30 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने के लिए कहा गया.

flight

एयर इंडिया ने अपने यात्रियों से अपने साथ केवल एक ही बैग लाने की अपील की है ताकि उन्हें बैग काउंटर पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़े. साथ ही, एयरलाइन ने यात्रियों को बोर्डिंग के लिए तेजी से वेब चेक इन पूरा करने की सलाह दी है. एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा यात्रियों को सलाह दी जाती है कि हवाई अड्डे पर समय से विमान में सवार होने के लिए अपने फ्लाइट के प्रस्थान समय से पहले पहुंचे डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए यात्रियों को कम से कम 3:30 घंटे जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रियों को कम से कम 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा.

दिल्ली हवाई अड्डे पर पिछले 1 हफ्ते से भारी भीड़ देखी जा रही है. एयरपोर्ट पर सामान्य से अधिक यात्री आ रहे हैं. भारी भीड़ के कारण बड़ी शिकायतें भी आ रही है. इसे देखते हुए सरकार हरकत में आ गई है. सरकार ने इस मसले पर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को तलब किया नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी भीड़भाड़ कम करने के उपायों का आदेश दिया है. यात्रियों की सहूलियत सुनिश्चित करने के लिए एयरलाइनो को सभी चेकिंग और बैग ड्रॉप काउंटर पर पर्याप्त संख्या में स्टाफ तैनात करने को कहा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.