राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, जल्द करा लें ये काम वरना बंद हो जायेगा राशन मिलना

नई दिल्ली | मोदी सरकार ने कोरोनाकाल में लाखों गरीब और असहाय लोगो को मुफ्त राशन उपलब्ध करा मदद की. और आज तक ये मुफ्त राशन योजना चालू है. जिसका फायदा करोडों राशनधारक उठा रहे है. वही अब इसी राशन कार्ड को लेकर एक जरुरी सूचना जारी कर दी गई है और इस काम को यदि जल्दी नही कराया गया तो आपको राशन मिलना भी बंद हो सकता है.

ration shop

दरअसल, कुछ समय पहले राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की सूचना जारी की गई थी. जिसकी आखिरी डेट अब बढ़ा दी गई है. बीते दिनों राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मार्च से 30 जून 2022 कर दी गई है. तो ऐसे हर राशनकार्ड धारक को अपना राशन कार्ड आधार से लिंक कराना जरूरी हो गया है.

बता दें जो लोग राशन कार्ड को आधार से लिंक नही कराएंगे उनको आगे राशन मिलने में परेशानी आ सकती है. तो यदि आपने अभी तक अपना राशन कार्ड आधार से लिंक नही कराया है तो ये काम जल्द निपटा लें. सरकार की ओर से अब इसकी डेडलाइन भी 30 जून तक बढ़ा दी गई है. इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लिंक करा सकते है.

जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार की ओर से ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना की शुरुआत की गई थी. इसके तहत आप किसी भी राज्य से राशन ले सकते है. इसी पर जोर देते हुए राशन कार्ड को आधार से लिंक कराया जा रहा है.

ऑनलाइन ऐसे करे लिंक

  • ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉगिन करें
  • अब ‘Start Now’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब यहां मांगी गई डिटेल्स भरे
  • इसके बाद ‘Ration Card Benefit’ पर क्लिक करें
  • अब यहाँ आपको अपना आधार नम्बर, राशन कार्ड नम्बर, ई -मेल और मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा. ओटीपी डालते ही आपका लिंकिंग प्रोसेस पूरा होने का मैसेज आयेगा.

ऑफलाइन ऐसे करे लिंक

आधार और राशन कार्ड को ऑफलाइन लिंक करने के लिये आपको आपके जरूरी डॉक्युमेंट्स की कॉपी राशन कार्ड केंद्र पर जमा करनी होगी. जैसे- राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और राशन कार्ड धारक की एक पासपोर्ट साइज फोटो.इसके अलावा राशन कार्ड केंद्र पर आपका आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डेटा वेरिफिकेशन भी हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.