IAS टीना डाबी करने जा रही दूसरी शादी, मंगेतर संग सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

नई दिल्ली | यूपीएससी टॉपर रही IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही है. साल 2015 की टॉपर रही टीना डाबी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर मंगेतर संग सगाई की फोटोज शेयर कर सभी को चौंका दिया. इस बार टीना डाबी ने अपने जीवनसाथी के रूप में 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) को चुना है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे है. वही उनकी इस पोस्ट पर लोग उन्हें जमकर बधाई दे रहे है.

सोशल मीडिया पर लिखी ये पोस्ट

टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर वो सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती है. इंस्टाग्राम पर टीना के करीब 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. टीना देशभर की टॉप IAS की लिस्ट में आती है. उन्होंने साल 2016 में UPSC एग्जाम टॉप किया था. वही अब टीना बहुत जल्द IAS प्रदीप गवंडे के साथ सात फेरे लेने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना और प्रदीप 22 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे. वही टीना ने इंस्टाग्राम पर अपने सगाई की फोटोज शेयर कर एक प्यारा नोट लिखा-” ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’ #FIANCE

tina dabi upsc

कौन है IAS प्रदीप गवंडे ?

टीना डाबी (IAS Tina Dabi) के होने वाले पति IAS प्रदीप गवंडे चूरू में कलेक्टर के पद पर रह चुके है. उनका जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था. प्रदीप ने यूपीएससी एग्जाम पास करने से पहले MBBS की कर चुके है. प्रदीप टीना से उम्र में तीन साल बड़े है. प्रदीप की भी यह दूसरी शादी है. वर्तमान में वह पुरातत्व एवं संग्रहालय राजस्थान में डायरेक्टर के पद पर है.

कौन थे टीना के पहले पति ?

बता दें 2016 राजस्‍थान कैडर की अफसर टीना डाबी की यह दूसरी शादी है. टीना ने साल 2015 में UPSC की परीक्षा में टॉप किया था. और उसी साल सेकेंड टॉपर रहे अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) को ट्रेनिंग के दौरान अपना दिल दे बैठी थी. जिसके बाद दोनों ने कुछ समय साथ बिताने के बाद साल 2018 में एक-दूसरे से शादी कर ली थी. दोनों के अलग धर्म के होने के चलते इन दोनों की शादी ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोरी बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द की भी मिसाल पेश की रही. हालांकि शादी के दूसरे ही साल दोनों के रिश्ते खराब होने लगे. जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से साल 2020 में तलाक ले लिया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.