नई दिल्ली | सरकार ने हाल ही में गाड़ियों के लिए नए नियम जारी किये है. और इन नियमों के बिना आप सड़क पर गाड़ी नहीं चला सकेंगे. दरअसल, सरकार ने गाड़ियों को लेकर दो नियम जारी किये है. जिसके तहत अब गाड़ियों के अगले शीशे पर अब जल्द ही फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness certificate) और रजिस्ट्रेशन मार्क (Registration Mark) लगाना जरूरी हो जाएगा.
बता दें इस बात की जानकारी 28 फरवरी 2022 को मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज द्वारा एक ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दी गई. नोटिफिकेशन में बताया गया कि गाड़ियों पर फिटनेस सर्टिफिकेट (Fitness certificate) और रजिस्ट्रेशन मार्क (Registration Mark) की वेलिडिटी को नियमो के अनुसार बताये तरिके से जारी होगी.
इसके अलावा इन फिटनेस सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन मार्क को सभी प्रकार के वाहनों पर अलग तरीको से लगाया जाएगा. मोटर साइकिल में इसे गाड़ी के अगले हिस्से पर लगाया जाएगा. इसे ‘टाइप एरियल बोल्ड फॉन्ट’ में नीले रंग के बैकग्राउंट पर पीले रंग में लगाया जाएगा. वही भारी सामान वाले व्हीकल, पैसेंजर वाहनों पर इन्हें विंड स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर लगाया जायेगा. इसके अलावा ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा पर इसे विंड स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर लगाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.