गुड न्यूज! दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम से मिलेगा निजात, बनेगी ऐतिहासिक सुरंग

नई दिल्ली | देश की पहली आठ लेन सड़क सुरंग दिल्ली में बनेगी. यह तीन राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली जयपुर और नेशनल मंडेला हाईवे को आपस में जुड़ेगा. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में बनने जा रहे 5 किलोमीटर की सुरंग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बनवाआएगा.

Elivated Bypass Highway

3 लाख वाहन रोज गुजरेंगे

NHAI नई सड़क परिवहन मंत्रालय की मंजूरी के बाद निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रतिदिन करीब 300000 वाहन इस टनल का इस्तेमाल करेंगे डेंटल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक 4 साल के अंदर निर्माण कार्य पूरा होगा. इसके बाद दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम से लोगों को राहत मिलेगी.

कब शुरू होगा काम

निर्माण कार्य मई 2023 से शुरू हो जाएगा. जिस पर NHIA 1545 करोड रुपए सीधे तौर पर खर्च करेगी. टनल को यातायात के लिए खोले जाने की तिथि से 10 वर्षों तक निर्माण एजेंसी ही रखरखाव और मरम्मत का काम देखेगी.

दूरी कम होगी

टनल के बनने पर तीनों हाईवे की दूरी करीब 8 किलोमीटर कम हो जाएगी इससे समय की बचत के अलावा जाम से भी निजात मिल सकेगा. साथ ही इंधन भी कम खर्च होगा उत्तरी दिल्ली के रास्ते द्वारका एक्सप्रेस होते हुए दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर पहुंचने वाले वाहन सिद्ध शिव मूर्ति होते हुए टनल के जरिए नेशनल हाईवे 148AE प्रजा सकेंगे इसके लिए अभी करीब 13 किलोमीटर चलना पड़ता है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.