वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, दाल-चावल समेत इन 14 अनपेक्ड चीज़ो पर नहीं देनी होगी GST

नई दिल्ली | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने जीएसटी (GST) बैठक के बाद घोषणा की थी कि 18 जुलाई से कई खाने -पीने की चीज़ों पर जीएसटी लगेगी. ऐसे में उन वस्तुओं के दाम बढ़ जायेंगे. जिसमे दूध, छाछ, लस्सी और पैक्ड आइटम्स समेत अन्य चीज़ें शामिल थी. इसी बीच वित्त मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट के जरिये एक लिस्ट शेयर करते हुए एक बड़ा एलान कर दिया है. वित्त मंत्री द्वारा जारी लिस्ट में लिखा है कि इन 14 चीज़ों को यदि खुला बेचा जायेगा तो उसपर जीएसटी नहीं (GST Row) लगेगी.

ट्रेंडिंग-  BSNL का धमाकेदार प्लान: सालभर की वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा; कीमत Jio से भी आधी

Nirmala Sitharaman Finance Minister

वित्त मंत्री का ऐलान

बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिये दी है. जिसमे वित्त मंत्री ने जीएसटी पर लोगो की कंफ्यूजन दूर करते हुए बड़ी जानकारी दे दी है. वित्त मंत्री ने बताया लिस्ट में मौजूद इन 14 चीज़ों को यदि खुला (Loose) बेचा जाएगा, यानि बिना पेकिंग के बेचने पर जीएसटी की दर नहीं लागू होगी. इस लिस्ट में आटा, दाल-चावल, गेंहू, बाजरा, बेसन, मक्का, सूजी, दही, लस्सी समेत अन्य रोजाना में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद शामिल है.

5 फीसदी GST का हुआ था फैसला

मालूम हो जीएसटी बैठक में सरकार की ओर से अनाज, चावल, आटा और दही जैसी चीजों पर 5 फीसदी GST का फैसला लिया गया था. लेकिन ये पैकेज्ड फ़ूड पर लागू हो रहा था. वही अब सरकार के इस फैसले का बचाव करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह जीएसटी दर केवल प्री-पैक्ड और लेबल्ड उत्पादों पर ही लागू होगी. वही बीते 18 जुलाई को वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि अगर इन चीज़ो की की पैकिंग 25 किलोग्राम या 25 लीटर से ज्यादा की बोरी या पैक में होती है, तो इन पर जीएसटी नहीं लागू होगी. 5 प्रतिशत जीएसटी उन्ही वस्तुओ पर लगेगी जिनका वजन 25 किलोग्राम तक होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.