Delhi Katra Express Way | दिल्ली से कटरा तक फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के दूसरे पैकेज के बाद अब पहले पैकेज का भी निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. ऐसे में हम आपको मुख्य रूप से जानकारी दें दे कि पहले पैकेज का निर्माण कार्य हरियाणा के रोहतक जिले से शुरू किया गया है. बता दें कि हरियाणा के झज्जर जिले में जसौर खेड़ी गांव के पास कुंडली मानेसर पलवल(केएमपी) एक्सप्रेस वे से कटरा एक्सप्रेस वे शुरू किया जाएगा. ऐसे में जीरो प्वाइंट जसौर खेड़ी से भी कुछ दिनों बाद कटरा एक्सप्रेस के निर्माण का काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Delhi Katra Express Way
ऐसे में कहा जा रहा है कि लगभग एक महिने पहले कटरा एक्सप्रेस के दूसरे पैकेज के निर्माण का काम शुरू हो गया था. केएमपी एक्सप्रेस वे से लेकर जींद के गंगाना तक दाे पैकेजों का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट(पीआइयू) सोनीपत की तरफ़ से करवाया जाएगा. इस पर लगभग दो हजार करोड़ की राशि खर्च हो सकती है. बता दें कि जींद से आगे पंजाब बार्डर तक इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पीआइयू भिवानी की तरफ़ से करवाया जाएगा.
उधर, एनएचएआई की तरफ़ से केएमपी के जसौर खेड़ी से आगे दिल्ली सीमा में बनने वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड तक कटरा एक्सप्रेस वे का विस्तार करने पर विचार किया जा रहा है. यदि इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जाता है और एक्सटेंशन के लिए जमीन प्रदान करवाई जाती है तो कटरा एक्सप्रेस का जुड़ाव दिल्ली की सीमा के अंदर तक हो जाएगा.
दरअसल,हरियाणा व पंजाब के गुरदासपुर तक कुल 397 किमी लंबे एक्सप्रेस वे पर कुल 21 टोल प्लाजा बनाए जाएंगे. हरियाणा में इस एक्सप्रेस वे पर कुल 135 किमी के अंतराल में आठ तो कुल 262 किमी पंजाब क्षेत्र में कुल 13 टोल प्लाजा बनाए जाएंगे. यह केएमपी पर हरियाणा के झज्जर जिले के गांव जसौर खेड़ी से रोहतक, गोहाना, सोनीपत जींद, करनाल, कैथल से होता हुआ खनौरी बार्डर से पंजाब की सीमा में प्रवेश करेगा.
पंजाब के संगरूर जिले से अमृतसर और फिर कटरा तक इसका निर्माण कार्य किया जाएगा. यह एक्सप्रेस वे अमूमन औद्योगिक क्षेत्रों को एक साथ जोड़ने का काम करेगा, जिससे निवेश व रोजगार बढ़ने के आसार हैं इस एक्सप्रेस वे के बन जाने जाने से उत्तर भारत में एक नई औद्योगिक क्रांति आएगी.
केएमपी के जसौर खेड़ी से जींद के गंगाना तक इन दो पैकेजों में होगा निर्माण कार्य
पहला पैकेज: यह कुल 34 किमी लंबा होगा. जसौर खेड़ी के पास केएमपी से शुरू होकर रोहतक-पानीपत एनएच-709 पर गांव रूखी तक बनाया जाएगा. इसके निर्माण पर कुल 1053.34 करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान जताया जा रहा है.
दूसरा पैकेज कुछ इस प्रकार से है कि यह कुल 28.800 किमी लंबा होगा. यह गांव रूखी में रोहतक-पानीपत एनएच-709 से शुरू होकर जींद-पानीपत एनएच-352ए पर गांव गंगाना तक बनाया जाएगा. इस हिस्से के निर्माण कार्य पर कुल 858.41 करोड़ की राशि खर्च होने का अनुमान है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.