Delhi Gurugram Expressway: अब दिल्ली में प्रवेश पर देना होगा टोल टैक्स, बचने पर करना होगा लंबा सफर तय

नई दिल्ली, Delhi Gurugram Expressway | अब द्वारका एक्सप्रेस-पर (Dwarka Expressway) टोल प्लाजा के बन जाने से दिल्ली में प्रवेश करने वालो को टोल टैक्स देना होगा. वही अगर कोई इससे बचने का प्रयास यानि इस हाईवे से होकर नहीं करेगा तो उसे करीब 15 से 20 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना होगा. यानि दोनों ही तरीके से आपकी जेब पर असर पड़ेगा. इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेस-पर टोल प्लाजा बनने से आसपास रहने वाले लोगो को चिंता सताने लगी है.

Delhi katra express way

बता दें खेड़की दौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर दिल्ली में महिपालपुर के नजदीक शिवमूर्ति के सामने तक द्वारका एक्सप्रेस-वे बन रहा है. जबकि गुरुग्राम से सटे दिल्ली के इलाके द्वारका में टोल प्लाजा बनाया जायेगा. खबरों के मुताबिक गुरुग्राम के इलाकों में द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास सेक्टर-81 से लेकर सेक्टर-115 तक इसे विकसित किया जा रहा है. एक अनुमान के मुताबिक इन सेक्टरों में वर्तमान में करीब ढाई लाख लोग रहते है. वही इनके आसपास के गाँवो की आबादी भी अच्छी खासी है.

लोगो में खुशी और नाराजगी दोनों

फिलहाल अधिकतर लोग दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे (Delhi-Gurugram Expressway) से ही दिल्ली जाते-आते है. वही अब द्वारका एक्सप्रेसवे का निर्माण शुरू हो जाने के साथ ही आसपास के लोग खुश थे, परंतु अब इन लोगो में उदासी है. लोगो में खुशी इस बात को लेकर थी कि एक्सप्रेसवे के बन जाने से अब लोग 10 से 15 मिनट में दिल्ली में प्रवेश कर जायेंगे. जबकि टोल प्लाजा बनाये जाने के फैसले से लोगो में चिंता बढ़ गई है.

लोग कर रहे विरोध

दरअसल, लोग द्वारका एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा बनने का विरोध कर रहे है. क्यूंकि इससे दिल्ली और गुरुग्राम के लोगो को आपस में मिलने के लिए टोल देना पड़ेगा. सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगो का हर दिन छोटे – मोटे कार्यो के लिए दिल्ली आना -जाना लगा रहता है. ऐसे में अब उन लोगो को जितनी बार जाना होगा उतनी बार टोल देना होगा. इसके साथ ही इससे औद्योगिक विकास पर भी असर पड़ेगा. इसके अलावा टोल प्लाजा बनने से ट्रैफिक भी कम नहीं होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.