नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को फिर से एक और सप्ताह तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी. अब ये लॉकडाउन 31 मई की सुबह 5 बजे खुलेगा. इससे पहले लॉकडाउन की घोषणा 24 मई तक के लिए की गई थी. इस तरह से ये लॉकडाउन कल यानि सोमवार 24 मई को खुल रहा था, अब इसे एक और सप्ताह बढ़ाकर 31 मई सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है. सोमवार सुबह पांच बजे समाप्त हो रहा है लाकडाउन.
रविवार को डिजिटल प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि लाकडाउन अभी एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जा रहा है. यह 31 मई तक सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो हमारी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. क्योंकि कोरोना के मामले कम हुए हैं. मगर खतरा अभी टला नहीं है. पिछले 20 अप्रैल से दिल्ली में है कंप्लीट लाकडाउन लागू किया गया था. उन्होंने कहा कि लाकडाउन लगाए जाने से पहले दिल्ली के हालात बहुत खराब थे. लाकडाउन लगाए जाने के बाद भी काेरोना की लहर बहुत खतरनाक थी, मगर अब कमजोर हो रही है. संक्रमण दर अब ढाई फीसद पर आ गई है.
कोरोना के ख़िलाफ़ दिल्लीवासियों की कोशिशों से स्थिति बेहतर हो रही है, हमें इसी तरह अनुशासित रहना है | Press Conference | LIVE https://t.co/jSIrwjVQpL
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2021
उन्होंने कहा कि हम लोग हर सप्ताह रविवार को तय करते हैं कि लाकडाउन बढ़े या नहीं बढ़े. यह फैसला दिल्ली की जनता राय पर लिया जा रहा है. अगर केस घटते गए तो 31 मई से हम अनलाक की प्रक्रिया शुरू होगी. कुछ कुछ चीजों में धीरे-धीरे छूट दी जाएगी.
अब तीसरी लहर की बात की जा रही है. हमारी प्राथमिकता अब सभी को वैक्सीन लगाने की है. हम विदेश की कंपनियों से भी बात कर रहे हैं. हमें चाहें जितने पैसे में वैक्सीन मिले हम उसे खरीदने को तैयार हैं. हम अपने दिल्ली वालों को वैक्सीन लगाना चाहते हैं. दूसरी ओर हम अपने अस्पतालों में भी तैयारियां कर रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.