नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में चोरो के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे है. आये दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी और लूटपाट की घटनाये सामने आती रहती है. इसी बीच मंगलवार रात को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर -24 इलाके में एक बिजनेसमैन की कार से चोरों ने करीब 1 करोड़ 97 लाख रूपये की लूट लिये. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि किस तरह लुटेरों ने फ़िल्मी स्टाइल में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.
ऐसे फिल्मी स्टाइल में की लूट
बता दें मंगलवार की रात रोहिणी सेक्टर 22 निवासी नरेंद्र कुमार अग्रवाल की कार पर बाइकसवार बदमाशों ने हमला बोल दिया. और उनसे फ़िल्मी स्टाइल में करीब 1.97 लाख रूपये लूट ले गए. सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा सकता है कि सबसे पहले चोरो ने बिजनेसमैन का स्कूटी से पीछा किया. इसके बाद एक स्कूटी सवार शख्स ने कार रुकवाकर कारोबारी को बातों में उलझाया और बाकि अन्य लुटेरों ने पीछे से आकर ड्राइवर की साइड का कांच तोड़कर खिड़की तोड़ी. और ड्राइवर से चाबी छीनकर डिग्गी खोल ली. इसके बाद पिस्टल दिखा डिग्गी में पैसों से भरे तीन बैग लेकर फरार हो गए. सभी अपराधियों ने हैलमेट पहना हुआ था. ताकि उनका चेहरा पहचान में न आ सके.
बताया जा रहा है घटना मंगलवार की रात करीब 9 बजे के आसपास की है. घटना को उस वक़्त अंजाम दिया गया जब नरेंद्र कुमार अग्रवाल कार में सवार होकर सेक्टर 24 में रहने वाले अपने भतीजे करन अग्रवाल के घर जा रहे थे. कार उनका ड्राइवर धर्मेंद्र चला रहा था. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे एक लुटेरा चलती हुई सड़क पर लूट की घटना को अंजाम दे रहा है. पहले उसने किसी को आता देख लंगड़ाने की एक्टिंग की. इसके बाद उसके अन्य साथी आकर ड्राइवर का शीशा तोड़ उससे चाबी छीनकर डिग्गी से नकदी निकाल कर ले गए. वही अब पुलिस इस मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द चोरो की पहचान की जाएगी. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.