नई दिल्ली | भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने आजादी के अमृत महोत्सव के कुछ महीने बाद दो नई और विशेष योजनाएं शुरू की थीं. लेकिन, अब कंपनी इन दोनों प्लान्स को बंद करने जा रही है. कंपनी ने लॉन्चिंग के वक्त बताया था कि यह प्लान सीमित समय तक चलेगा.
वे Plans क्या हैं?
BSNL के दो प्लान हैं, इनकी कीमत 275 रुपये और 775 रुपये है. अब कंपनी इन दोनों प्लान को बंद करने जा रही है. बीएसएनएल इन प्लान्स को 15 नवंबर से बंद कर देगी.
बीएसएनएल 275 प्लान
BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 30 एमबीपीएस की स्पीड से कुल 3300 जीबी डेटा मिलता है. प्लान में उपलब्ध 3300 जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 एमबीपीएस रह जाती है. कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी देती है, जिसमें लोकल और एसटीडी कॉल भी शामिल हैं.
बीएसएनएल 775 प्लान
BSNL के इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 150 एमबीपीएस की स्पीड से 2000 जीबी डेटा मिलता है.प्लान में उपलब्ध 2000 जीबी डेटा समाप्त होने के बाद, इंटरनेट की गति घटकर 10 एमबीपीएस हो जाती है. कंपनी इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी देती है. जिसमें लोकल और एसटीडी कॉल भी शामिल हैं. ये प्लान कम कीमत में शानदार डेटा के साथ हैं.
भले ही BSNL इन प्लान्स को अभी बंद करने जा रही है. लेकिन, यहां यह भी बता दें कि इस कीमत में ये काफी अच्छे प्लान हैं. कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूजर्स को ऐसा खास ऑफर देकर कम कीमत में अच्छी स्पीड वाले प्लान पेश किए थे. इसलिए जो भी यूजर्स अब इन प्लान्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्हें बीएसएनएल के दूसरे प्लान्स से अपने लिए एक अच्छे प्लान की तलाश करनी होगी. हालांकि यूजर्स को इस कीमत में ऐसे प्लान नहीं मिलेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.