नई दिल्ली, Delhi-NCR News | फरीदाबाद के लोगो के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. क्यूंकि अब फरीदाबाद में यमुना नदी पर पुल बनेगा. यानि फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) की कनेक्टिविटी पर बहुत जल्द कार्य शुरू होने वाला है. यह एफएनजी योजना तीन शहरो को जोड़ेगी. वही अब इस पुल के बन जाने से फरीदाबाद से नोएडा और गाजियाबाद जाने वाले यात्रियों का सफर मिनटों में तय हो जायेगा. जिससे लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी. अब फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद ये तीनों शहर एक साथ जुड़ेंगे. वही यह हाईवे एनएचएआई द्वारा बनाया जायेगा.
बता दें एफएनजी योजना के तहत यमुना नदी पर पुल बनाया जायेगा. और इस पुल के लिए लालपुर में साइट भी देखी जा चुकी है. और इस साइट का प्रस्ताव सरकार के पास भी भेज दिया गया है. और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इसको मंजूरी मिलने के बाद से ही इसपर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. दरअसल, यूपी और हरियाणा सरकार इस योजना से फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना चाहती है. जिससे इन शहरो का सफर करने वाले लोगो का सफर सरल और सुगम जो सके. एफएनजी योजना के अनुसार हाईवे गाजियाबाद और नोएडा को जोड़ते हुए फरीदाबाद के गांव लालपुर में आकर निकलेगा.
मास्टर प्लान 2031 में शामिल है पुल
फरीदाबाद नगर योजनकार विभाग द्वारा इस एफएनजी योजना को अपने मास्टर प्लान 2031 में शामिल किया है. यह पुल फरीदाबाद में लालपुर के पास से शुरू होकर नोएडा में यह पुल झट्टा और बादौली गांव के बीच निकलेगा. इसके साथ ही इस पुल को नोएडा में सेक्टर-157 के पास ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से कनेक्ट किया जायेगा. इसके अलावा फरीदाबाद में एक 90 मीटर चौड़ी सड़क का भी निर्माण होगा. जोकि इस पुल को सेक्टर 92 के बाहरी रोड से जोड़ेगी.
आपको बता दें अभी फरीदाबाद से नोएडा और गाजियाबाद जाने के लिए लोगो को लंबा सफर तय करना पड़ता है. लेकिन फरीदाबाद में बन रहे यमुना नदी पर इस पुल निर्माण से लोगो का सफर मिनटों में तय हो जायेगा. जहां पहले लोगो को दिल्ली से होकर जाना पड़ता था. जिसमे करीब 2 से 3 घंटे का समय लग जाता था, और यदि इस बीच जाम में फंस गये तो और समय बर्बाद होता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और ये सफर मिनटों में तय होगा. वही इससे हजारों – लाखों बिजनेसमैन और नौकरीपेशा लोगो को राहत मिलेगी. फिलहाल यमुना नदी पर मंझावली पुल का निर्माण चल रहा है. दिसंबर तक इस पुल के चालू होने की उम्मीद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.