PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना पर सरकार का बड़ा ऐलान, लाखों लोगो को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली, PM Awas Yojana | यदि आप भी केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना के लाभार्थी है तो यह खबर आपको लाखो का फायदा करा सकती है. दरअसल, सरकार ने पीएम आवास को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सरकार के इस एलान का अब आप सभी को बड़ा फायदा मिलने वाला है. मालूम हो प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (PMAY-G Scheme) को 2024 तक जारी रखने को मंजूरी मिल गई है. आइये जान लेते है इस स्कीम को लेकर क्या बड़ी अपडेट सामने आयी है.

PM Narendra Modi

सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

पीएम आवास योजना को लेकर सरकार ने एक बड़ा एलान कर दिया है. गौरतलब है कि सरकार ने PM आवास योजना- ग्रामीण के तहत 2.95 करोड़ पक्के मकान अलॉट करने का लक्ष्य रखा है. जिसमे अबतक करीब 2 करोड़ पक्के आवास बन चुके है. लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे जरूरतमंद परिवार है जो इन मकानों से वंचित है. इन्ही लोगो को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को 2024 तक जारी रखने का एलान किया गया है. ताकि लाखों ग्रामीण लोग इसका फायदा उठा सके.

सरकार की और से जारी की गई जानकारी के अनुसार, इस योजना में केंद्र सरकार का कुल खर्च 1,43,782 करोड़ रुपये होगा. बता दें सरकार इस योजना के जरिये पहाड़ी राज्यों को भी 90 फीसदी और 10 फीसदी के आधार पर भुगतान करती है. जबकि अन्य केंद्र और राज्यों की ओर से 60 और 40 प्रतिशत पेमेंट होता है. जबकि केंद्र शासित प्रदेशों में सरकार को 100 फीसदी खर्चा करना पड़ता है. तो इस तरह सरकार को इस योजना में इतना खर्चा करना पड़ता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.