नई दिल्ली | पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अगर आप भी पीएनबी (PNB) बैंक के ग्राहक है और आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि बैंक लेकर आया है आपके लिए स्पेशल सुविधा. इस बैंक सुविधा से ग्राहक आसानी से 8 लाख की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपको भी पैसों की जरूरत होती है तो आप भी बैंक से इस खास सुविधा के तहत पैसे ले सकते हैं. तो आइए बताते हैं कि आप कैसे ले सकते हैं इसका लाभ तुरंत ही.
मोबाइल नंबर से ही मिल जाएगा लोन
आपको बता दें कि पीएनबी (PNB)अपने ग्राहकों को इंस्टा लोन के जरिए 8 लाख रूपए तक का फायदा दे रहा है. इस सुविधा के तहत अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए सिर्फ अपना मोबाइल फ़ोन नंबर और आधार कार्ड नंबर डालना या इंटर करना होगा. इसके बाद आप बहुत ही आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं. बैंक ने ट्वीट इसकी सारी प्रोसेस भी बताई हैं.
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके दी जानकारी
आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर लिखा है की अब बैंक से लोन लेना उतना ही आसान होगा जितना कि ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना है. अगर आप कम ब्याज दरों में पर्सनल लोन ढूंढ रहे हैं, तो पंजाब नेशनल बैंक के इंस्टा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आप https://instaloans.pnbindia.in/personal-loan/verify-customer#! इस दिए गए लिंक पर क्लिक करें वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
खुल के जीने का तरीका PNB InstaLoans से सीखें।
कम ब्याज दरों पर पीएनबी इंस्टा ऋण के लिए आवेदन करें ।
हमारे अधिकृत कॉल सेंटर के कार्यकारी पात्र आवेदकों की सहायता के लिए संपर्क करेंगे ।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें: https://t.co/VB59ONuiTE #PNBInstaLoans #InstaLoans pic.twitter.com/XjB2xceqBA
— Punjab National Bank (@pnbindia) January 19, 2022
किस व्यक्ति को मिलेगा फायदा
- पीएनबी का फायदा उठाने के लिए ग्राहक को केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार या फिर पीयूसी कर्मचारी होना चाहिए.
- इस लोन का मिनटों में सवितरण हो जाता है.
- इस लोन की सुविधा बैंक 24 घंटे उपलब्ध कराता है.
- इसमें कोई प्रोसेसिंग फीस नही है.