नई दिल्ली, Bank Holidays October | अक्टूबर का महीना त्यौहार से भरा हुआ है. इस महीने काफी त्यौहार आएंगे. त्यौहार का आने से हमें आपलोगों के लगातार सवाल मिल रहे है कि बैंक की छुट्टियां कब तक होगी. वहीं, दूसरी तरफ दिवाली के समय में लोग जमकर खरीदारी करते हैं जिस वजह से मार्केट में पैसों की डिमांड भी ज्यादा हो जाती है. ऐसे में अगर आपको लेनदेन से जुड़ा कोई काम है तो उसे निपटाने के लिए बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. नहीं तो हो सकता है कि आप घर से निकले और बैंक बंद होने की वजह से आपका काम ना हो.
आने वाले दिनों में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट को देखे तो अगले आने वाले 14 दिनों में से 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. दिवाली गोवर्धन पूजा और भैया दूज के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इस लिस्ट में राज्यों की छुट्टियां भी शामिल की जाती है जिस दिन केवल वहीं पर छुट्टियां होंगी. अगर आप जानना चाहते हैं कि अक्टूबर के बचे हुए दिनों में आपके राज्य में कितनी छुट्टियां है और बैंक कितने दिन खुलेंगे इसके लिए आप दी गई हॉलिडे लिस्ट देख सकते हैं.
अक्टूबर 2020 में Bank की छुट्टियां
- 16 अक्टूबर- रविवार
- 18 अक्टूबर- काती बिहू केवल असम में छुट्टी
- 22 अक्टूबर- चौथा शनिवार
- 23 अक्टूबर- रविवार
- 24 अक्टूबर- काली पूजा, दिवाली, नरक चतुर्दशी (गंगतोक, हैदराबाद, इंफाल छोड़ सभी जगह छुट्टी)
- 25 अक्टूबर- लक्ष्मी पूजा, दिवाली, गोवर्धन पूजा (गंगतोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
- 26 अक्टूबर- गोवर्धन पूजा, विक्रम बसंत, नव वर्ष दिवस (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगतोक, जम्मू,कानपुर, लखनऊ, मुंबई नागपुर, शिमला और श्रीनगर में छुट्टी)
- 27 अक्टूबर- भैया दूज (गंगतोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
- 30 अक्टूबर- रविवार
- 31 अक्टूबर- सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन (रांची पटना और अहमदाबाद में छुट्टी)