नई दिल्ली, Bank of Baroda Share Price | सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर महज 5 दिनों के अंदर करीब 11 फीसदी का उछाल दिखा रहे हैं. और इस समय शेयर की कीमत एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंक के शेयरों को पंख लगे और गुरुवार को एक ही दिन में 4.59 फीसदी का उछाल दिखा.
शुक्रवार सुबह निफ्टी पर बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 193.25 रुपए पर कारोबार कर रहा था. एक दिन पहले ही कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर को पार किया था. जब इसके शेयर की कीमत 184.75 रुपये को छू गई थी. 27 दिसंबर 2021 को बैंक के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर 77 रुपए पर चले गए थे. बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में आज सुबह 2.84 फीसदी का उछाल दिख रहा है. इससे पहले चार कारोबारी सत्रों में 7.83 फीसदी की तेजी आई थी. इस तरह इस हफ्ते बैंक के शेयरों में करीब 11 फीसदी की तेजी आई है.
अनुमानित भविष्य की वृद्धि
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों ने भले ही एक साल के उच्चतम स्तर को छू लिया हो, लेकिन इसके शेयरों में और तेजी आने की उम्मीद है. यस सिक्योरिटीज ने कहा है कि बैंक के शेयर 212 रुपये तक जाएंगे. अगर इसमें गिरावट आती है तो भी शेयर की कीमत 176 रुपये से नीचे नहीं गिरेगी. इसका मतलब है कि इस बैंक के शेयर खरीदने वालों को गिरने पर भी नुकसान नहीं होगा.
बैंक के 111 साल
बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना वर्ष 1911 में हुई थी और यह देश के सबसे पुराने बैंकों में से एक है. घरेलू बाजार में इसकी मजबूत उपस्थिति है और देश भर में इसकी 8,161 बैंक शाखाओं और 11,461 एटीएम का नेटवर्क है. इसके अलावा बैंक के पास कैश रीसायकल सपोर्ट भी है. बैंक का मौजूदा मार्केट कैप करीब 1 लाख करोड़ रुपए है.
दूसरी तिमाही में डेढ़ गुना मुनाफा
बैंक ऑफ बड़ौदा का कारोबार विस्तार काफी मजबूती से आगे बढ़ रहा है और चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक ने डेढ़ गुना से ज्यादा का मुनाफा कमाया है. जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 58.7 प्रतिशत बढ़कर 3,313.42 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल आय 13.86 प्रतिशत बढ़कर 23,080.03 करोड़ रुपये हो गई. इसके प्रवर्तकों की बैंक में 63.97 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि घरेलू निवेशकों की 18.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.