Bank Holidays May 2022: मई की शुरुआत में लगातार 3 दिन, पूरे महीने 11 दिन रहेगी बैंक की छुट्टियां

नई दिल्ली, Bank Holidays May 2022 | यदि आपका भी कोई बैंक से जुड़ा जरूरी काम हो तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें. दरअसल, मई महीने के पहले हफ्ते ही लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगी. इसके अलावा पूरे महीने 11 दिन बैंको में अवकाश रहने वाला है. हालांकि इस बीच ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा जारी रहेगी. लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसे काम भी होते है जो केवल बैंक में जाकर ही किये जा सकते है. ऐसे कार्यो में रुकावट आयेगी. इन छुट्टियों को रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया (RBI) निर्धारित करती है.

Bank

बता दें ये सभी छुट्टियां मई महीने में पड़ रहे त्यौहारों के चलते हो रही है. इसके अलावा बीच में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है. बैंको की इन छुट्टियों का बंटवारा राज्यों के हिसाब से तय होता है. जबकि कभी-कभी कुछ ऐसे त्यौहार भी होते है जिनमे देशभर के बैंक बंद रहते है. वही मई महीने के पहले महीने में लगातार 3 छुट्टियां रविवार, ईद-उल-फितर (Id-ul-Fitr), और अक्षय तृतीया के चलते हो रही है. इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) और भगवान श्री परशुराम जयंती (Bhagvan Shree Parshuram Jayanti) के कारण करीब 11 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.

यहाँ देखे RBI की हॉलिडे लिस्ट (May Bank Holiday List 2022)

1 मई – रविवार अवकाश

2 मई – रमजान-ईद, ईद-उल-फितर (केवल तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद)

3 मई – भगवान श्री परशुराम जयंती/ईद-उल-फितर /बसवा जयंती/अक्षय तृतीया  (केरल को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)

8 मई – रविवार अवकाश

9 मई –  (सोमवार)- रवींद्रनाथ टैगोर का जन्मदिन (बंगाल में बैंक बंद)

14 मई – दूसरा शनिवार

15 मई – रविवार अवकाश

19 मई – बुध पूर्ण‍िमा

22 मई – रविवार का अवकाश

28 मई – चौथा शनिवार

29 मई – रविवार अवकाश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा से जुडी ताज़ा खबरों के लिए अभी जाए Haryana News पर.